अब डाकघर में भी एप से होगा भुगतान
बहादुरगढ़ के मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर दीपक मल्होत्रा ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने डाक विभाग के साथ मिलकर डिजिटल पेमेंट एप डाक पे लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिग और डिजिटल लेनदेन की सुविधा प्राप्त होगी।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
अब डाकघर भी एप से भुगतान करेगा। गूगल पे, पेटीएम की तरह ही डाकघर ने डाक पे-एप लॉन्च किया है। इसको दूसरे एप की तरह ही मोबाइल के प्ले स्टोर पर पहुंचकर डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि अभी बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाताधारक ही पूरी तरह से एप का लाभ उठा सकते हैं। दूसरी बैंक के खाता धारकों को पोस्टमैन तथा डाक सेवक की मदद लेनी होगी।
बहादुरगढ़ के मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर दीपक मल्होत्रा ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने डाक विभाग के साथ मिलकर डिजिटल पेमेंट एप डाक पे लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिग और डिजिटल लेनदेन की सुविधा प्राप्त होगी। इस पेमेंट को यूपीआई से जोड़ा गया है। जिससे ग्राहक डाक पे के माध्यम से गूगल पे, फोन पे तथा दूसरे पेमेंट एप की तरह ही डिजिटल लेनदेन कर पाएंगे।
मल्होत्रा बताया कि डाक पे के माध्यम से ग्राहक डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर, क्यूआर कोड को स्कैन करके और यूपीआई के माध्यम से डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं। इस पेमेंट एप के जरिए यूजर घर बैठे बैंकिग सेवाओं का लाभ ले पाएंगे। इस पेमेंट एप के माध्यम से यूजर किसी भी बैंक खाते से अपने आइपीपीबी खाते में रुपए भेज सकते हैं। साथ ही किसी दूसरे खातेधारक से पैसे प्राप्त करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। जैसे गूगल पे आदि पेमेंट एप से भेजी जाती है। ग्राहक खुदरा दुकानों पर की गई अपनी खरीदारी के लिए आसानी से इस पेमेंट एप के जरिए भुगतान कर सकते हैं।