अब रोहतक में गुरुग्राम की तर्ज पर चलेंगे पीजी, सभी का किया जाएगा सर्वे
नगर निगम में 2 महत्वपूर्ण बैठक हुई। पहली बैठक पानी और सीवर समस्या निपटान कमेटी की गई। दूसरी बैठक वित्त एवं अनुबंध कमेटी की हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम की आय को बढ़ाया जाएगा और खर्च घटाया जाएगा।;
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
नगर निगम में 2 महत्वपूर्ण बैठक हुई। पहली बैठक पानी और सीवर समस्या निपटान कमेटी की गई। दूसरी बैठक वित्त एवं अनुबंध कमेटी की हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम की आय को बढ़ाया जाएगा और खर्च घटाया जाएगा। पीजी का संचालन गुरुग्राम की तर्ज पर किया जाएगा। वहीं सभी पीजी का सर्वे किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। उनसे कमर्शियल टैक्स वसूला जाएगा। अब तक कोई भी पीजी कमर्शियल टैक्स नहीं दे रहा और न ही रजिस्टर्ड है। सभी पीजी संचालक घरेलू टैक्स ही अदा करते हैं। फैसला लिया गया कि अब बैठक में नगर निगम मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, नगर निगम आयुक्त नरहरि सिंह बांगड़ मुख्य रूप से मौजूद रहे।
वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल ने की। इस बैठक में उपाध्यक्ष के पद पर राजकमल सहगल, सदस्य के तौर पर नगर निगम आयुक्त नरहरि सिंह बांगड़, डिप्टी मेयर अनिल कुमार , वार्ड-1 से पार्षद कृष्ण सहरावत, वार्ड- 13 से पार्षद कंचन खुराना कमेटी के कार्यों का संचालन करेंगे। डिप्टी मुंसिपल कमिश्नर हरदीप सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी विकास गुलिया, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी जगदीश शर्मा उपस्थित रहे। वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में आय और व्यय के बारे में चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि खर्च में कमी कर बचा पैसा विकास में देंगे।
बैठक में फैसला लिया गया कि ट्रेड लाइसेंस को बढ़ाया जाएगा। मीट की दुकान चलाने वाले भी ट्रेड लाइसेंस लें। इसके अलावा जो जिन दुकानदारों ने अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है उनके लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।
कमेटी सीवर और पानी की व्यवस्था को अधिकारियों के साथ बैठक कर सुचारू रूप से चलाने का काम करेगी
पानी व सीवर निपटान कमेटी की अध्यक्षता वार्ड- 6 से पार्षद सुरेश किराड़ ने की । नगर निगम की तरफ से भविष्य में यह कमेटी सीवर और पानी की व्यवस्था को अधिकारियों के साथ बैठक कर के सुचारू रूप से चलाने का काम करेगी। इस कमेटी में उपाध्यक्ष के पद पर वार्ड-19 से पार्षद मुक्ता नागपाल कार्य का संचालन करेंगी और सदस्य के पद पर नगर निगम आयुक्त नरहरि सिंह बांगड़, वार्ड- 16 से पार्षद डिंपल जैन, वार्ड-10 से राहुल देशवाल और वार्ड- 3 से तिलक राज चौहान कार्य सम्भालेंगे। सोमवार को पानी और सीवर निपटान कमेटी में नगर निगम से अमृत योजना के अधिकारी मंजीत दहिया, जन स्वास्थ्य विभाग से कार्यकारी अभियंता भानु प्रताप और कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग उपस्थित रहे।