अब हरियाणा में नई तकनीक से बनेंगी सड़कें, देखें ये वीडियो
इस तकनीक से जहां सड़क बनाने में लागत घटेगी वहीं तारकोल जलने व धूल उड़ने की समस्याएं में कमी आएगी।;
अब हरियाणा में सड़क बनाने में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो गया है जिससे सड़कों को कुछ घंटे में ही चकाचक कर दिया जाता है। इस तकनीक से जहां सड़क बनाने की लागत घटेगी वहीं तारकोल जलने व धूल उड़ने की समस्याओं में कमी आएगी। वहीं निर्माण के कुछ घंटे बाद ही सड़क चलने लायक हो जाती है।