अब तहसीलदार रोकेंगे शराब की तस्करी, एसडीएम और डीएसपी करेंगे निगरानी

जहरीली शराब से लोगों की मौत (Death) हुई तो रोहतक पुलिस और प्रशासन भी सख्त हो गया। शराब तस्करों (Liquor smugglers) पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस, आबकारी और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम काम करेगी।;

Update: 2020-11-11 08:42 GMT

हरिभूिम न्यूज : रोहतक

सोनीपत, पानीपत और फरीदाबाद में जहरीली शराब से मौत होने के बाद रोहतक प्रशासन अलर्ट (Administration alert)  हो गया है। पुलिस ने नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने का प्लानिंग की है तो आबकारी एवं कराधान विभाग ने 10 कॉलोनियों की पहचान की है। इन कॉलोनियों में अवैध रूप से शराब बेची जाती है। अब जिला उपायुक्त ने भी शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए कमर कस ली है। सभी तहसीलदारों (Tehsildars) को कहा गया है कि उनके क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी पर रोक लगाएं। तहसीलदार डीईटीसी (एक्साईज) की टीम के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। इनके साथ ही एसडीएम और डीएसपी इस काम की निगरानी करेंगे। 

यानी अब अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए तहसीलदार और एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि तीनों जिलों में जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई तो रोहतक पुलिस और प्रशासन भी सख्त हो गया। शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस, आबकारी और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम काम करेगी।

रोहतक क्षेत्र में तहसीलदार राजेश कुमार, महम में तहसीलदार गुलाब सिंह, सांपला में तहसीलदार राकेश छौक्कर और कलानौर में तहसीलदार मदन लाल शराब तस्करों पर नकेल डालेंगे। अपने-अपने क्षेत्रों के लिए उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। 

पुलिस बल मिलेगा :  ड्यूटी मजिस्ट्रेट को कहीं शराब की अवैध बिक्री या तस्करी की सूचना मिलती है तो पुलिस बल साथ रहेगा। ऐसी जगहों पर छापेमारने और अन्य कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक ड्यूटी मजिस्ट्रेट को पुलिस बल मुहैया करवाएंगे। इसमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल होंगी। 

घर बैठे मिलती है बोतल : शराब तस्कारों का नेटवर्क हाईफाई है। व्हाट्सएप या फोन पर बोत ऑर्डर करो और घर बैठे ही शराब की बातल मिल जाएगी वो भी ठेके से सस्ती। यह शराब नकली है या मिलावटी है इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

इन कॉलोनियों पर पुलिस की नजर

आबकारी विभाग को पुराना बस अड्डा, करतारपुरा, इंदिरा काॅलोनी, माता दरवाजा, बाबरा मोहल्ला, रैनकपुरा, जींद रोड, भिवानी रोड, हिसार रोड, झुुग्गी झोपडि़यों में अवैध तरीके से शराब बेचने की जानकारी मिली थी। इन क्षेत्रों में दूसरे राज्यों से शराब लाई जाती और ठेकों से सस्ती भी दी जाती है। अब इन कॉलोनियों पर अधिकारियों की नजरें जमी हुई हैं। 

शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी

तहसीलदारों को शराब की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। एसडीएम और डीएसपी निगरानी करेंगे। जिले में शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। - कैप्टन मनोज कुमार, डीसी, रोहतक। 

Tags:    

Similar News