अब कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर लिखवा सकते हैं अपना पासपोर्ट नंबर जानिये कैसे

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन का टीकाकरण आगामी 3 जनवरी से शुरू होगा तथा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमोरबिटी लोगों को प्रीकॉशन डोज 10 जनवरी से दी जाएगी।;

Update: 2021-12-30 13:20 GMT

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि अब जिन लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ( covid vaccination certificate ) पर अपने पासपोर्ट का नंबर (passport number ) लिखवाना है, उन्हें वैक्सीनेशन साइट पर वैक्सीनेशन लगने से पहले अपने पासपोर्ट का नंबर देना होगा तदोपरांत वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में पासपोर्ट का नंबर भी दिखाई देगा। ऐसे ही, राज्य में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन का टीकाकरण आगामी 3 जनवरी से शुरू होगा तथा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमोरबिटी लोगों को प्रीकॉशन डोज 10 जनवरी से दी जाएगी।

इसके अलावा विज ने कहा कि रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्थापित की गई जिनोम सीक्वेंसिंग लैब को संचालित करवाने के लिए प्रमाण पत्र मिल गया है और इस लैब में जल्द ही वायरस के जिनोम की सीक्वेंसिंग के काम को शुरू किया जाएगा। राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश कि कोरोना से संबंधित निर्धारित किए गए नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती की जाए ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।

प्रीकॉशन डोज 10 जनवरी से शुरू

बैठक में बताया गया कि एचसीडब्ल्यू, एफएलडब्ल्यू और 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमोरबिटी लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज़ 10 जनवरी से शुरू होगी, जोकि दूसरी डोज की तारीख से 9 महीने यानी 39 सप्ताह पूरे होने के बाद लाभार्थियाें को मिलेगी। राज्य में एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू की कुल संख्या लगभग 5 लाख है जिनमें से स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता लगभग 2.50 लाख और फ्रंट लाइन कार्यकर्ता लगभग 2.50 लाख हैं तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमोरबिटी लोगों की संख्या लगभग 5.78 लाख है। बैठक में बताया गया कि एचसीडब्ल्यू, एफएलडब्ल्यू और 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमोरबिटी लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज का पंजीकरण और अपॉइंटमेंट को-विन के माध्यम से होगा। इसी प्रकार, ऑनलाइन और ऑनसाइट मोड उनके मौजूदा कोविन अकाउंट के माध्यम से भी हो पाएगा और कोविन सिस्टम लाभ उठाने के लिए एसएमएस भेजेगा जब प्रीकॉशन डोज़ लगना होगा। टीकाकरण प्रमाण पत्र में प्रीकॉशन डोज संयुक्त रूप से दिखाई देगी।

डोज़ लगाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया ओरियंटेशन

बैठक में बताया गया कि जिला टीकाकरण अधिकारियों, शहरी नोडल अधिकारियों एवं डाटा मैनेजरों को 15 से 18 वर्ष के टीकाकरण एवं भारत सरकार के दिशा-निदेर्शों के अनुसार प्रीकॉशन डोज के संबंध में ओरिएंटेशन दिया गया है। कोविन पर उपयोगिता जल्द ही उपलब्ध होगी और जिलों को तदनुसार उन्मुख किया जाएगा तथा जिलेवार लक्षित जनसंख्या और अनुमानित बच्चों के आधार पर आनुपातिक रूप से आवंटित किए जा रहे हैं।

राज्य की वर्तमान कुल प्रतिदिन परीक्षण क्षमता लगभग 1,35,650 

बैठक में बताया गया कि आज की तारीख में राज्य में कोविड-19 की जांच के लिए 24 सरकारी मॉलिक्यूलर लैब हैं। इनमें से 15 जिला मॉलिक्यूलर लैब और 6 मेडिकल कॉलेज लैब के रूप में कार्य कर रहे हैं। बाकी तीन टीएचएसटीआई, फरीदाबाद (गोल लैब), आईएमटेक, चंडीगढ़ (भारत सरकार) और कमांड अस्पताल, चंडीमंदिर में कार्यकर्ता हैं। इन प्रयोगशालाओं की प्रतिदिन परीक्षण क्षमता लगभग 31,000 है। जल्द ही तीन और जिला मॉलिक्यूलर प्रयोगशालाएं स्थापित किए जाने की भी संभावना है। इसी प्रकार, बैठक में बताया गया कि आज की तारीख में 1,04,650 की प्रतिदिन परीक्षण क्षमता के साथ 23 निजी पैनलबद्ध मॉलिक्यूलर प्रयोगशालाएं हैं। राज्य की वर्तमान कुल प्रतिदिन परीक्षण क्षमता लगभग 1,35,650 है।

Tags:    

Similar News