राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार वितरण समारोह में एनएसएस अधिकारियों को किया सम्मानित

  • प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में एसीएस आनंद मोहन शरण ने की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत
  • चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के इंदिरा गांधी सभागार में हुआ आयोजन
;

Update: 2023-09-24 10:55 GMT

उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा की तरफ से राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के इंदिरा गांधी सभागार में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि के रूप में उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्चतर शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक मीनाक्षी राज ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सुरेंद्र कुमार पाहुजा ने की। कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर से आए एनएसएस के समन्वयकों, कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवकाें को स्टेट एनएसएस अवार्ड देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि आनंद मोहन शरण ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य स्वयंसेवकों में राष्ट्र के प्रति समर्पण व  त्याग की भावना को जागृत करना है। प्राकृतिक आपदा के समय एनएसएस स्वयंसेवक लोगों की जान बचाने का कार्य भी कर सकते हैं। उन्हें शिविरों के माध्यम से कई प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि उन्हें हर परिस्थिति के लिए तैयार किया जा सके।  कार्यक्रम के दौरान  प्रदेशभर से 28 एनएसएस कोऑर्डिनेटर, कार्यक्रम अधिकारियों, स्वयंसेवकों को स्टेट एनएसएस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 50 एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों, प्राचार्यों को एनएसएस गतिविधियों में विशेष योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। एनईईटी सर्वे के लिए 10 मास्टर ट्रेनर को प्रशस्ति पत्र, क्रीड व सोशियो इको सर्वे के लिए 12 जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारियों, नोडल अधिकारियों व स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, 12 स्वयंसेवकों को स्टेट लेवल पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।



Tags:    

Similar News