Nuh : ग्राम पंचायत रोजकामेव में अधिग्रहित पंचायती भूमि की राशि गबन मामले में एक आरोपी काबू
- पुलिस ने पूर्व सरपंच रमजान को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, 4 दिन का मिला रिमांड
- एक ग्राम पंचायत से डकार गए 25 करोड़, पुलिस कर रही पूछताछ
;
Nuh : इंडरी खंड की ग्राम पंचायत रोजकामेव की भूमि अधिग्रहण की करीब 25 करोड़ रुपए मुआवजा राशि गबन मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। गिरफ्तार पूर्व सरपंच रमजान को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया। माना जा रहा है कि रिमांड अवधि के दौरान पुलिस पूछताछ में सामने आएगा कि कौन - कौन करोड़ों रुपयों को डकारने में शामिल हैं।
बता दें कि ग्राम पंचायत रोजकामेव की करीब 20 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण एचएसआईआईडीसी (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन) ने किया था। भूमि की 24 करोड़ 27 लाख 90 हजार 726 रुपए तत्कालीन सरपंच व कई विभागों के अधिकारियों ने मिली भगत कर पूरी राशि को विभिन्न बैंक खातों व अलग - अलग फर्म के खातों में ट्रांसफर करा दी थी। जबकि बड़ी मात्रा में राशि को सरपंचों ने भी निकाल दिया था। सीएम विंडो में शिकायत के बाद तत्कालीन सरपंच रमजान उसके बाद चुनी गई महिला सरपंच खातूनी बेगम व वर्तमान सरपंच दीन मोहम्मद सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। पांच नवंबर 2023 को मामला दर्ज होने के बाद सभी लापता हो गए थे। जिन्हें दबोचने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी।
मामले में पूर्व सरपंच रमजान की पहली गिरफ्तारी हुई है। मंगलवार की दोपहर सरपंच रमजान को न्यायालय में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की गई, लेकिन चार दिन के रिमांड के आदेश दिए गए। इसके अलावा बैंक, जिला राजस्व विभाग, एचएसआईआईडीसी विभाग के अधिकारी - कर्मचारी भी मुकदमें में नामजद किए गए हैं, जिन्होंने करोड़ों रुपए के गबन में सहयोग किया। ऐसे आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस विभाग की टीमें दबिश दे रही हैं। जल्दी ही करोड़ों रुपए के गबन के साजिशकर्ता सलाखों के पीछे होंगे। जल्दी ही नूंह जिले में सरकारी राशि को डकारने वाली ग्राम पंचायतों एवं गबन में शामिल रहे अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी सख्ती का डंडा चल सकता है।
यह भी पढ़ें - Hansi : दीपावली पर मिट्टी के दीयों की खरीद को लेकर लोगों में उत्साह