Nuh Violence : हरियाणा बोर्ड ने डीएलएड की परीक्षाएं 9 अगस्त तक स्थगित की
डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की शेष परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित तिथि पत्र अनुसार संचालित होंगी। परिस्थितियां सामान्य होने पर स्थगित हुई परीक्षाओं का नया तिथि-पत्र शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा।;
ब्रज मंडल यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा (Nuh Hinsa) के बाद प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (Haryana Board of School Education) द्वारा संचालित करवाई जा रही डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षाओं को 9 अगस्त तक स्थगित करने का फैसला लिया है। हिंसा के बाद कई जिलों में हालात अभी भी सामान्य नहीं हैं और धारा-144 लागू है।
प्रदेश के कुछ जिलों में धारा-144 व परिस्थितियां सामान्य न होने के कारण पूर्व में भी डी.एल.एड. परीक्षाओं को 5 अगस्त, 2023 तक स्थगित करने का फैसला लिया गया था। अब वर्तमान हालात के चलते प्रदेशभर में 9 अगस्त, 2023 तक संचालित होने वाली डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की शेष परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित तिथि पत्र अनुसार संचालित होंगी। परिस्थितियां सामान्य होने पर स्थगित हुई परीक्षाओं का नया तिथि-पत्र शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा। संबंधित परीक्षार्थी/छात्र-अध्यापक व अभिभावक गण समय-समय पर बोर्ड अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करें।
मिशन एडमिशन : ओपन काउंसलिंग अंतिम चरण में, महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली