Nuh : शांति बहाल होने पर मुस्लिम समाज रखेगा हिंदू समाज के सामने शोभायात्रा निकालने का प्रस्ताव

  • बड़कली चौक हिंसा में दुकानदारों के नुकसान की भरपाई करेगी सर्व समाज अमन कमेटी
  • आपसी भाईचारा मजबूत करने के लिए अगले सप्ताह गांवों में चलेगा अभियान
;

Update: 2023-08-24 16:40 GMT

Nuh : नगीना सर्व समाज अमन कमेटी की बैठक हाजी जान मोहम्मद ठेकेदार के आवास पर हुई, जिसमें मुख्य कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर प्रेम चंद ने की। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया कि भाईचारा मजबूत करने के लिए गांवों में अगले सप्ताह से अभियान चलाएंगे। शांति बहाल होने के बाद मुस्लिम समाज शोभायात्रा निकालने का प्रस्ताव हिंदू समाज के सामने रखेगा। नगीना के बड़कली चौक पर हिंसा में हुए दुकानदारों के नुकसान की भरपाई सर्व समाज अमन कमेटी करेगी। शनिवार को शासन प्रशासन के साथ मिलकर गरीबों के लिए रहेडियों व अन्य सामान का वितरण किया जाएगा।

ब्लॉक पंचायत समिति सदस्य बीरबल भारद्वाज ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने शोभायात्रा को अनुमति नहीं देकर अच्छा फैसला किया है। इस पर किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए क्योंकि सबसे पहले आपसी भाईचारे और विदेशी मेहमान का मान-सम्मान जरूरी है। धार्मिक यात्राएं तो नूंह जिले में शांतिपूर्ण तरीके से निकलती आ रही है। कभी कोई दंगा फसाद नहीं हुआ। हमारा भाईचारा इतना कमजोर नहीं है जिसे चंद शरारती लोग तोड़ पाएं। गांव मरोड़ा के सरपंच मुश्ताक खान, जलालपुर फिरोजपुर के सरपंच अजीज हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद खालिद मढ़ी, हाजी जान मोहम्मद ठेकेदार अटेरना ने कहा कि जल्दी ही अमन कमेटी बड़कली चौक के नुकसान की भरपाई करेगी। अगर शोभायात्रा गुजरती तो उसका फूल मालाओं से भव्य स्वागत होगा। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अनुमति नहीं देने का फैसला किया है तो यह शिखर सम्मेलन में आने वाले राष्ट्रीय अध्यक्षों को अच्छा संदेश देना है। सामाजिक कार्यकर्ता राजूद्दीन व मौलवी फारूख खान ने बताया कि शांति बहाल होने पर मुस्लिम समाज शोभायात्रा निकालने के लिए हिंदू समाज के सामने प्रस्ताव रखेगा। यहां से 84 कोस ब्रज परिक्रमा, कावड़ यात्रा भी शांतिपूर्वक निकलती आई है। शोभायात्राएं भी हर साल निकलती है, कभी कुछ नहीं हुआ। भाईचारे के संदेश को सर्व समाज अमन कमेटी नगीना मजबूती प्रदान करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें-  Ambala : शराब तस्करी के झूठे केस में फंसाने की दी धमकी, 10 हजार की घूस लेता एसए व दलाल काबू

Tags:    

Similar News