हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय व लुवास में कार्यालय सुबह 9 बजे से खुलेंगे, देखें नई समय सारणाी

प्रदेशभर में स्थित सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों व क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों तथा कृषि कालेज, कौल (कैथल) व कृषि कालेज, बावल (रेवाड़ी) में भी 1 अगस्त से उपरोक्त समय लागू होगा।;

Update: 2022-07-31 08:59 GMT

हिसार : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) में 1 अगस्त से नई समय सारिणी लागू होगी। इसके अन्तर्गत 1 अगस्त से विश्वविद्यालय के कार्यालय सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान अपराह्न 1 बजे से 2 बजे तक भोजनावकाश रहेगा। कुलसचिव डॉ. एस.के. महता ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रदेशभर में स्थित सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों व क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों तथा कृषि कालेज, कौल (कैथल) व कृषि कालेज, बावल (रेवाड़ी) में भी 1 अगस्त से उपरोक्त समय लागू होगा।

उधर, लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय (Luvas) के कुलसचिव कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार लुवास में पहली अगस्त से शरदकालीन समय सारणी लागू होगी। इसके अंतर्गत 1 अगस्त से विश्वविद्यालय का कार्यसमय सुबह 9 बजे से सायं 4.30 बजे तक रहेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गुलशन नारंग ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले करनाल व महेंद्रगढ़ में स्थित क्षेत्रीय आर.वी.डी.इ.सी. केन्द्रों, विभिन्न पशु-विज्ञान केन्द्रों व पशु रोग निदान प्रयोगशालाओं में भी यह समय-सारणी लागू होगी।

Tags:    

Similar News