Maharshi Dayanand University में 25 नवंबर से ऑफलाइन कक्षाएं आरंभ, कोविड वैक्सीन लगवाने वाले विद्यार्थियों काे ही अनुमति

कुलपति ने कहा कि कक्षाओं में केवल उन विद्यार्थियों को आने की अनुमति होगी, जिन्होंने कोविड वैक्सीन के दोनों टीके या फिर एक टीका लगवाया है। इसी प्रकार फिजिकल मोड में कक्षाओं के लिए विभागीय प्राध्यापकों तथा अन्य स्टाफ का भी टीकाकरण अनिवार्य है।;

Update: 2021-11-24 06:07 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) में 25 नवंबर से ऑफलाइन मोड में कक्षाएं लगेंगी। जिसकी तैयारियों के मद्देनजर एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अधिकारियों, संकायों के अधिष्ठाता तथा विभागाध्यक्ष की बैठक ली।

कुलपति ने कहा कि कक्षाओं में केवल उन विद्यार्थियों को आने की अनुमति होगी, जिन्होंने कोविड वैक्सीन के दोनों टीके या फिर एक टीका लगवाया है। इसी प्रकार फिजिकल मोड में कक्षाओं के लिए विभागीय प्राध्यापकों तथा अन्य स्टाफ का भी टीकाकरण अनिवार्य है। इतना ही नहीं छात्रावासों में भी उन विद्यार्थियों को रहने की अनुमति होगी, जिनको दोनों वैक्सीन के टीके लगे हैं। डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने विभागाध्यक्षों से नियमित सारिणी के तहत मेंटर-मेंटी सत्र हर सप्ताह आयोजित करने कीबात कही।

रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि विद्यार्थी अपने साथ परिसर में पहचान पत्र अवश्य रखें। विश्वविद्यालय परिसर में बगैर पहचान पत्र के विद्यार्थियों को आने की अनुमति नहीं होगी। चीफ वार्डन बॉयज प्रो. रणदीप सिंह राणा तथा चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. संजू नंदा ने छात्रावास प्रवेश संबंधित दिशा-निर्देश बैठक में सांझा किए। अधिष्ठाताओं तथा विभागाध्यक्षों ने बैठक में फिजिकल मोड से संबंधित अपने-अपने इनपुट्स दिए। 

Tags:    

Similar News