एमडीयू में ऑफलाइन परीक्षाएं आज से शुरू, कोई भी पांच प्रश्न करने हाेंगे हल

विश्वविद्यालय का कहना है कि ऑनलाइन एग्जाम, ऑफलाइन के बाद लिए जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा वे छात्र दे सकते हैं जो महामारी से खुद संक्रमित हैं या उनके परिवार सदस्य संक्रमित है।;

Update: 2021-03-03 07:51 GMT

हरिभूमि न्यूज :रोहतक

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ऑफलाइन परीक्षाएं 3 मार्च बुधवार से शुरू हो रही हैं। कोविड-19 में छात्रों की पढ़ाई शायद कम हुई हो, इसको लेकर यूनिवर्सिटी ने परीक्षार्थियों को पेपर हल करने में बड़ी छूट दे दी है। महामारी से पहले जितने भी एग्जाम हुए हैं, उनमें छात्र को प्रत्येक यूनिट में एक प्रश्न हल करना अनिवार्य होता था, लेकिन अब परीक्षार्थी किन्हीं पांच प्रश्नों का जवाब दे सकता है। विश्वविद्यालय का कहना है कि ऑनलाइन एग्जाम, ऑफलाइन के बाद लिए जाएंगे। कुछ दिन पहले लिए गए निर्णय के मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा वे छात्र दे सकते हैं, महामारी से खुद संक्रमित हैं। उनके परिवार सदस्य संक्रमित है। परीक्षार्थी का घर कोविड कंटनमेंट जोन में है।

छात्र विदेशी, दूसरे प्रदेश के हैं या गम्भीर बीमारी से ग्रसित है तो उसे ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प दिया जाएगा। इसके लिए छात्र को अपने विभागाध्यक्ष या कॉलेज प्राचार्य को बीमारी से संबंधित या दूसरे वैध कागजात दिखाने होंगे। इसके बाद ही प्राचार्य और विभागाध्यक्ष तय करेंगे कि छात्र को ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प दिया जाए या नहीं। मालूम हो कि ऑनलाइन एग्जाम को लेकर पिछले दिनों छात्रों ने आंदोलन किया। लेकिन विश्वविद्यालय ने मांग के अनुरूप छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प नहीं दिया।

ये परीक्षाएं छह से

यूनिवर्सिटी ने बीबीए-तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व रि-अपीयर, बीबीए (सीएएम सेकेंड बीई)-तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व रि-अपीयर, बीसीए- तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व रि-अपीयर, बीएचएमसीटी-पांचवें सेमेस्टर, बीएचएम-पांचवें सेमेस्टर, बीजेएमसी- तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व रि-अपीयर, बीटीटीएम/बीटीएम- तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व रि-अपीयर, बी. फार्मेसी- प्रथम, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व रि-अपीयर तथा दूसरे, चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की केवल रि-अपीयर, एम.फार्मेसी- दूसरे सेमेस्टर रि-अपीयर की परीक्षाएं 6 मार्च से प्रारंभ होगी।

इन कोर्स के पेपर दस से

एमएड पाठ्यक्रम (सीबीसीएस एंड नॉन सीबीसीएस स्कीम) दो वर्षीय के तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर और चौथे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर तथा एमएड स्पेशल एजुकेशन एमआर (सीबीसीएस एंड नॉन सीबीसीएस स्कीम) के तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं 10 मार्च से प्रारंभ होंगी। विश्वविद्यालय की एमएड पाठ्यक्रम (सीबीसीएस एंड नॉन सीबीसीएस स्कीम) दो वर्षीय के तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर और चौथे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर तथा एमएड स्पेशल एजुकेशन एमआर (सीबीसीएस एंड नॉन सीबीसीएस स्कीम) के तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं 10 मार्च से प्रारंभ होंगी।

एमबीए जनरल तीसरे सेमेस्टर की फुल व रि-अपीयर की परीक्षाएं दस से

एमबीए जनरल तीसरे सेमेस्टर की फुल व रि-अपीयर तथा एमसीए तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की फुल व रि-अपीयर की परीक्षाएं 10 मार्च से प्रारंभ होंगी। एमबीए जनरल चौथे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर की परीक्षाएं तथा एमसीए पांचवें सेमेस्टर की फुल व रि-अपीयर की परीक्षाएं 12 मार्च से प्रारंभ होंगी। एमए/एमएससी/ एमकॉम के फुल, रि-अपीयर व इंप्रूवमेंट के तीसरे सेमेस्टर, एमए/एमएससी/ एमकॉम के चौथे सेमेस्टर के केवल चौथे सेमेस्टर, एम.आर्क/एम.प्लानिंग के तीसरे सेमेस्टर के फुल, रि-अपीयर व इंप्रूवमेंट, एलएलएम- तीसरे सेमेस्टर के फुल, रि-अपीयर, एलएलएम-चौथे सेमेस्टर केवल री-अपीयर, एम.लिब एंड इंफोर्मेशन साइंस के चौथे सेमेस्टर के केवल री-अपीयर, एमएचएमसीटी/ एमटीटीएम-तीसरे, पांचवें, सातवें व नौंवे सेमेस्टर के फुल व री-अपीयर की परीक्षाएं 10 मार्च से प्रारंभ होंगी। बीई/बीटेक की तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की फुल व रि-अपीयर की परीक्षाएं 6 मार्च से तथा एमटेक/एम.आर्क/एम. प्लानिंग की तीसरे सेमेस्टर की फुल व रि-अपीयर की परीक्षाएं 10 मार्च से प्रारंभ होंगी। 

Tags:    

Similar News