रोहतक : तेल पाइपलाइन से Oil चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार
गिरोह का सरगना झज्जर का दिनेश राठी है। वह कई लोगों के साथ मिलकर गिरोह चलाता है। एसपी उदय सिंह मीणा ने सोमवार को प्रेस वार्ता में पूरे मामले की जानकारी दी।;
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
रोहतक पुलिस ने सांपला में तेल पाइपलाइन से हजारों लीटर तेल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पौने चार लाख कैश,चार टैंकर और भारी मात्रा में तेल बरामद किया गया है। एसपी उदय सिंह मीणा ने सोमवार को प्रेस वार्ता में पूरे मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना झज्जर का दिनेश राठी है। वह कई लोगों के साथ मिलकर गिरोह चलाता है। पाइपलाइन से तेल चोरी कर आसपास के राज्यों में बेच दिया जाता है।पुलिस ने नरेंद्र कुमार, प्रमोद और जयकुवार को गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ में और कई खुलासे होने की उम्मीद है। गिरोह के सरगना समेत अन्य 8 आरोपियों की तलाश में सीआईए और सापला पुलिस की टीम में छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि विगत सप्ताह सापला के पास तेल पाइपलाइन में सेंध लगाने के मामले का खुलासा हुआ था। जिसमें तेल कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर छापेमारी की तो आरोपी अपने औजार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे।
रोहतक के एसपी उदय सिंह मीणा जानकारी देते हुए।