suspicious हालत में लटका मिला बुजुर्ग का शव : पत्नी ने मामी पर लगाया आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप

संदिग्ध हालत में बुजुर्ग का शव फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया। मृतक की पत्नी ने रिश्ते में मामी पर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।;

Update: 2023-04-25 16:21 GMT

Sonipat :  सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-12 में संदिग्ध हालत में बुजुर्ग का शव फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल (Civil Hospital)  में भिजवाया। मृतक की पत्नी ने रिश्ते में मामी उससे डेढ़ लाख रुपए मांग रही थी, जिससे परेशान होकर उसके पति ने फंदे से लटकर जीवन-लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आत्महत्या (suicide) के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-12 निवासी मेघना ने बताया कि उसका पति पंकज (50) इलैक्ट्रिक सिटी का काम करता था। गत 24 अप्रैल को उसकी मामी घर पर आई और उसके पति पंकज को साथ लेकर चली गई। देर शाम उसका पति घर पर पहुंचा, जो शराब के नशे में था। घर आने के बाद उसके साथ मारपीट करके अपने कमरे में चला गया। कमरे का दरवाजा बंद करके सो गया। मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई, लेकिन उसके पति ने दरवाजा नहीं खोला। खिड़की से अंदर कमरे में झांककर देखा तो उसका पति फंदे से लटका हुआ था। उसने अपने ससुर को आवाज देकर बुलाया। उसके बाद दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव को नीचे उतारा। मामले को लेकर पुलिस को अवगत करवाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुुपुर्द कर दिया। जांच अधिकारी एसआई अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ने बयान देकर बताया कि देर शाम उसके पति ने बताया कि उसकी मामी दीपा उससे डेढ़ लाख रुपए देने का दवाब बना रही है। उसी दबाव के चलते उसके पति ने फंदे से लटकर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली। महिला की शिकायत पर आरोपित दीपा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द आरोपित के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - Sonipat : दोस्त की गला रेतकर हत्या करने के दोषी को उम्रकैद, 10 हजार का लगाया जुर्माना

Tags:    

Similar News