भिवानी में Omicron की एंट्री, पहला केस आया सामने
व्यक्ति नए वर्ष पर दुबई से अपने घर आया था। इसके साथ साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल विदेश से लौटे आठ व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिनमें से एक की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
रविवार को जिले में ओमिक्रॉन वैरिएंट की इंट्री भी हो गई। विदेश से लौटे व्यक्ति की रिपोर्ट जब ओमिक्रॉन जांच के लिए भिजवाई गई थी तथा रविवार को जब रिपोर्ट प्राप्त हुई तो ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। सीएमओ ने बताया कि फिलहाल व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ है। जब वो विदेश से लौटा था तभी उसने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया था। इसके बाद सैंपल ओमिक्रॉन जांच के लिए भेजा गया था। फिलहाल व्यक्ति के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि व्यक्ति से दिन में दो बार फोन कर जानकारी जुटाई जाएगी ताकि अगर उसे स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आती है तो समय पर उपचार किया जा सके। व्यक्ति नए वर्ष पर दुबई से अपने घर आया था। इसके साथ साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल विदेश से लौटे आठ व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिनमें से एक की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। सीएमओ डाक्टर रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि राहत की बात यह है कि जिस व्यक्ति को ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है उसके परिवार के अन्य सदस्यों के रिपोर्ट नेगेटिव आई है।