15 से ओमप्रकाश चौटाला करेंगे सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

पदाधिकारियों को जीत का मंत्र सिखाते हुए पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद चुनाव में हुई इनेलो की ऐतिहासिक जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। इसी उत्साह की बदौलत इनेलो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाएगी।;

Update: 2021-11-18 14:26 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

वीरवार को बहादुरगढ़ में इनेलो की राष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों को जीत का मंत्र सिखाते हुए पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद चुनाव में हुई इनेलो की ऐतिहासिक जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। इसी उत्साह की बदौलत इनेलो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाएगी।

इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद की भांति प्रदेश के लोग भी अब भाजपा के बहकावे में नहीं आएंगे। अभय चौटाला की जीत से साफ हो गया है कि लोग अब बदलाव का मन बनाकर इस भ्रष्टाचारी सरकार से पीछा छुड़वाना चाहते हैं। भाजपा सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है। इनेलो सुप्रीमो ने अपने अंदाज में फिर दोहाराया कि एक बार थम सरकार बना दो थारे सारे दुखड़े मिटा दूंगा।

विधायक अभय चौटाला ने कहा कि हर कार्यकर्ता उत्साह के साथ लोगों के बीच पहुंचकर इनेलो की नीतियों को पहुंचाए। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। अगले माह से संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए वे स्वयं भी प्रदेश के सभी जोन प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे और संगठन को मजबूती देंगे।

Tags:    

Similar News