पानी के गड्ढे में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत, मचा कोहराम
घटना के बारे में अंग्रेज की पत्नी रूपा ने बताया कि घर के बाहर उन्होंने छोटा सा गड्ढा बनाया हुआ है, जिसमें घर का खराब पानी एकत्रित हो जाता है, जिसे बाद में बाहर फेंक दिया जाता है। इसी में गिरने से बच्चे की मौत हो गई है।;
हरिभूमि न्यूज : लाडवा (कुरुक्षेत्र)
लाडवा-हिनौरी मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्टा पर घर के बाहर बने पानी के गड्ढे में गिरने से एक करीब डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव बनी मोड़ के पास स्थित शिव ईंट भट्टा कंपनी पर एक मजदूर अंग्रेज सिंह अपने परिवार के साथ ईंट पथाई का कार्य करता है।
बुधवार को अंग्रेज की पत्नी रूपा ने बताया कि घर के बाहर उन्होंने छोटा सा गड्ढा बनाया हुआ है, जिसमें घर का खराब पानी एकत्रित हो जाता है, जिसे बाद में बाहर फेंक दिया जाता है। बुधवार सुबह करीब दस बजे वह अपने तीन बच्चों के साथ घर में बच्चों को खाना खिला रही थी, तभी उसका सबसे छोटा करीब डेढ़ वर्षीय बच्चा अदित्य खेलता हुआ घर से बाहर चला गया और घर के बाहर बने पानी के गड्ढे में गिर गया। जब वह घर से बाहर निकली तो उसने अपने बच्चे की तलाश की, लेकिन नहीं मिला।
बहुत देर तलाश करने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने घर के बाहर बने पानी के गड्ढे में देखा तो गड्ढे से पानी निकालने पर उनका बच्चा पानी के गड्ढे में पड़ा हुआ था जो खेलते समय गिर गया था। पानी के गड्ढे में गिरने से उसके बच्चे की मौत हो गई। उसके पास तीन बच्चे है, जिसमें सबसे बड़ी लड़की परी व दो लड़के थे अदित्य व प्रिंस। उन्होंने बताया कि इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। इसलिए उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं करवाई है। बच्चे की दर्दनाक मौत से ईंट भट्ठे पर मातम का माहौल छा गया। यह कोई पहली घटना भी नहीं है। ईंट भट्ठों पर पहले भी बच्चे की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो चुकी है।