मामूली झगड़े में ले ली अपने ही भाई की जान
गांव रसूलपुर में विजय व राजेश दोनों भाईयों में झगड़ा़ हो गया था जिसमें विजय की मौत हो गई।;
हरिभूमि न्यूज : कनीना
गांव रसूलपुर में आपसी कहासुनी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार करीब 11 बजे विजय व राजेश दोनों भाईयों में कहासुनी हो गई। हाथापाई के बाद दोनों अलग-अलग हो गए। इसके बाद राजेश अपने घर चला गया तथा विजय भी एक दुकान के समीप बैठ गया।
बाद में उसने बेचैनी महसूस की। कुछ देर बाद वह गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कनीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के लिए उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ भिजवाया गया। थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों को मालूम होगा।