पानीपत : एसिड अटैक करने वालों की सूचना देने पर एक लाख रुपये मिलेंगे
26 अक्टूबर की शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने राजीव कालोनी की एक फैक्टरी (Factory) में काम करने वाली महिला के मुंह पर एसिड फेंक दिया था और फरार हो गए थे। महिला का पहले सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में और फिर पीजीआई में उपचार चला।;
पानीपत। हरियाणा पुलिस ने पानीपत की राजीव कालोनी में महिला मजदूर पर एसिड अटैक (Acid attack) करने वाले दो आरोपितों की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। वहीं डीएसपी रैंक के अधिकारी अपनी 50 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम के साथ इस केस की गहन जांच कर रही है।
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर की शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने राजीव कालोनी की एक फैक्टरी में काम करने वाली महिला के मुंह पर एसिड फेंक दिया था और फरार हो गए थे। महिला का पहले सिविल अस्पताल में और फिर पीजीआई में उपचार चला। प्रदेश सरकार की ओर से पीड़िता को आर्थिक सहायता भी दी गई। जबकि उपचार मिलने के बाद पीड़ित महिला अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रही है। जबकि थाना किला पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने महिला के पति द्वारा जिन लोगों पर शक जाहिर किया गया उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक आरोपितों का सुराग नहीं लगा है। इधर, महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपितों को पकड़ने के निर्देश दिए थे, जबकि गृह मंत्री अनिल विज स्वयं पानीपत में रुके और पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की जांच प्रगति की रिपोर्ट ली।
दूसरी ओर, पुलिस इस मामले में अभी तक आरोपितों को नहीं पकड़ पाई है। पानीपत पुलिस प्रवक्ता नरेंद्र ने बताया कि मजदूर महिला पर एसिड अटैक करने वालों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस ने आरोपितों पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि आरोपितों की जानकारी देने वाले का नाम आदि गुप्त रखा जाएगा।