सिरसा में हादसा : फर्टिलाइजर टैंक की सफाई करते समय गैस चढ़ने से एक मजदूर की मौत, चार बेहोश

दो मजदूर सफाई के लिए टैंक में उतरे तो वे अंदर ही बेहोश हो गए। इनको बचाने के लिए तीन और साथी मजदूर टैंक में उतरे तो वे भी बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान पंजाब के मानसा जिला निवासी चंडीखेड़ा के जग्गा की मौत हो गई।;

Update: 2021-07-29 13:39 GMT

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

जिले के गांव सलारपुर में वीरवार को बायोटैक फर्टिलाइजर टैंक साफ करते समय गैस चढ़ने से एक मजदूर की मौत हो गई। इसके अलावा चार मजदूर बेहोश हो गए, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 20 हुडा निवासी नरेश सेठी की रानियां रोड पर सलारपुर गांव में एमडी बायोटैक प्रा.लि. नाम से फैक्ट्री है। बताया जाता है कि सप्ताह में एक बार कंटेंनर की सफाई की जाती है। आज दोपहर में फैक्ट्री में पांच मजदूर बायोटैक फर्टिलाइजर टैंक को साफ करने के लिए पहुंचे।

बताया जाता है कि दो मजदूर सफाई के लिए टैंक में उतरे तो वे अंदर ही बेहोश हो गए। इनको बचाने के लिए तीन और साथी मजदूर टैंक में उतरे तो वे भी बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान पंजाब के मानसा जिला निवासी चंडीखेड़ा के जग्गा पुत्र हरदेव की मौत हो गई। एक मजदूर की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है, जबकि तीन की हालात सामान्य बताई जा रही है। रमेश, शुभम, राणा व रोहित का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सदर थाना प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।



Tags:    

Similar News