JNV Admission : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 निर्धारित की गई हैं।;

Update: 2023-06-24 07:12 GMT

JNV Admission 2023 : जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर पलवल (Jawahar Navodaya Vidyalaya) के सत्र 2024-25 में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 निर्धारित की गई हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर के प्राचार्य डी.के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के नियमानुसार छात्र-छात्राओं का आरक्षण आरक्षित होगा। सत्र 2023-24 में पलवल जिला में कक्षा 5वीं में पढाई कर रहे सरकारी, मान्यता प्राप्त एवं गैर सरकारी संस्थान के विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच है, वह आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा आगामी 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए एक और उपलब्धि : प्रो. पवन शर्मा को फुलब्राइट स्कॉलर-इन-रेसिडेंस फेलोशिप के लिए किया गया नामित

Tags:    

Similar News