जवाहर नवोदय विद्यालय : कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी का जन्म 01 जून 2005 से 31 मई 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।;

Update: 2022-07-31 08:13 GMT

सिरसा। जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां (Jawahar Navodaya Vidyalaya)  के प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23  (Academic session 2022-23) के दौरान उनके विद्यालय की कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर एडमिशन (Admission) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।

इच्छुक अभ्यर्थी 18 अगस्त 2022 तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी का जन्म 01 जून 2005 से 31 मई 2007 के बीच हुआ होना चाहिए तथा अभ्यर्थी ने सत्र 2021-22 में जिला सिरसा में स्थित सीबीएसई राज्य शिक्षा बोर्ड/अन्य प्रमाणित बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की हो।

उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का चयन कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट से किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News