UHBVN में अप्रैंटिस लाइनमैन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
ऑनलाइन फार्म भरते समय अपने आईटीआई की फाईनल रिजल्ट की मार्कशीट अवश्य अपलोड करें, जोकि साफ व पढ़ने योग्य हो।;
एसई ( ओपी ) सर्कल उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ( Uttar Haryana bijli vitran nigam ) कैथल में अप्रैंटिस लाइनमैन के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आमंत्रित किए गए हैं।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ( Uhbvn ) के अधीक्षक अभियंता कशिक मान ने बताया कि इसके लिए एप्रैंटिसशिप इंडिया डॉट जीओवी डॉट इन पर आवेदन किए जा सकते हैं। निर्धारित तिथि 27 दिसंबर के बाद कोई भी आवेदन मान्य नहीं होंगे। ऑनलाइन फार्म भरते समय अपने आईटीआई की फाईनल रिजल्ट की मार्कशीट अवश्य अपलोड करें, जोकि साफ व पढ़ने योग्य हो, अन्यथा आवेदन मान्य नहीं होगा।