Online Fraud : फौजी ने ऑनलाइन ऑर्डर की वॉलीबॉल, पता ठीक करने के नाम पर खाते से उड़ाए 1 लाख

गांव डूडीवाला किशनपुरा निवासी फौजी को एमेजोन पर ऑनलाइन वॉलीबॉल ऑर्डर करना महंगा पड़ा। पता गलत होने का हवाला देकर उसे ठीक करने के लिए लिंक भेजकर उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। फौजी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।;

Update: 2023-03-23 13:42 GMT

हरिभूमि न्यूज, बाढ़ड़ा। चरखी दादरी जिले के गांव डूडीवाला किशनपुरा निवासी एक फौजी को एमेजोन पर ऑनलाइन वॉलीबॉल ऑर्डर करना महंगा पड़ गया । पता गलत होने का हवाला देकर उसे ठीक करने के लिए लिंक भेजकर उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। फौजी ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। 

गांव डूडीवाला किशनपुरा निवासी सतीश ने बताया कि वह आर्मी में जम्मू कश्मीर में तैनात हैं और 45 दिनों की छुट्टी लेकर घर आया था। उसने एमेजोन पर 13 मार्च को ऑनलाइन एक वॉलीबॉल आर्डर किया था। बाद में जब उसका आर्डर आया तो डिलीवरी ब्वाय का उसके पास फोन आया, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर सका। बाद में उसने कॉल बैक किया तो डिलीवरी ब्वाय ने कहा कि आपका पता सही नहीं है, पिन कोड गलत दर्ज है और वह घर पर डिलीवरी नहीं दे सकता। उसे भिवानी से लेकर आना पड़ेगा लेकिन उसने भिवानी जाने से मना कर दिया। बाद में वह कस्टमर केयर से बात कर रहा था। उन्होंने बताया कि आपके पास एक कॉल आएगा और उसी दौरान उसके पास फोन कॉल आई। सामने वाले ने उससे कहा कि पता ठीक करना पड़ेगा, जिसके लिए उसे एक लिंक भेजा है, जिसमें उसने अपनी डिटेल भरी और दो बार एक-एक रुपया भेजकर देखा, जो कट गया। बाद में उसने फोन कॉल को डिस्टकनेक्ट कर दिया और उसके बाद उसके बैंक खाते से 95 हजार रुपये और पांच हजार रुपये कुल एक लाख रुपये कट गए। उसने पुलिस को शिकायत देकर रुपये बरामदगी की गुहार लगाई। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। 

Tags:    

Similar News