चारधाम यात्रा के नाम पर होने लगी ऑनलाइन धोखाधड़ी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

अगर किसी के साथ किसी भी प्रकार से ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी होती है तो उसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन न. 1930 पर करें।;

Update: 2022-05-09 07:38 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

ठगों ने अब लोगों से धोखाधड़ी करने के लिए चारधाम यात्रा समेत कई धार्मिक यात्राओं का सहारा ले लिया है। यात्रा के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद रोहतक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। साथ ही उनसे बचने के लिए उपाय भी बताए जा रहे हैं। अगर किसी के साथ किसी भी प्रकार से ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी होती है तो उसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन न. 1930 पर करें।

एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि ऑनलाइन स्कैमर्स अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं। आजकल लोग धार्मिक व अन्य अलग-अलग यात्राओं पर जाते हैं। साइबर अपराधी इसी का फायदा उठाकर कुछ फर्जी ट्रैवल एजेंसियों के नाम पर वेबसाइट बनाते हैं। जब व्यक्ति चार धाम की बुकिंग को इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो इस प्रकार की वेबसाइट सामने आ जाती हैं।

इन वेबसाइट पर जाकर लोग अपनी निजी जानकारी सांझा करते हैं। जिससे ठग आपकी टिकट को कंफर्म बताकर आपसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसें ट्रांसफर करवा लेते हैं। इसके अलावा शातिर ठग इंटरनेट पर अलग विज्ञापन देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते है। ऐसें में अगर आप यात्रा करने जा रहे हैं तो ऑनलाइन स्कैमर्स से सावधान रहें। केवल विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियों से अपनी यात्रा बुक करें। ऐसे में किसी भी व्यकित से लेनदेन करने से पहले कम्पनी के बारे में जरुर रिसर्च और कंफर्म कर लें। 

ठग कई राज्यों में पर्यटकों से होटलों की बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करते है। उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में चारधाम यात्रा और पर्यटन के नाम पर लोगों से हेली टिकट और होटल बुकिंग को लेकर ठगी की जा रही हैं। 

इसका रखे ध्यान

  • विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियों से यात्रा को लेकर सम्पर्क करें।
  • किसी भी व्यक्ति से लेनदेन करने से पहले कंपनी या उस ट्रेवल एजेंसी के बारे में जरुर रिसर्च करें।
  • अगर आप किसी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी से टिकट बुक कर रहे हो तो पहले उस ट्रेवल एजेंसी के बारें में जानकारी ले लें। वह ट्रैवल एजेंसी उस पते पर नही होती है।
  • चार धाम या अन्य किसी यात्रा करने की उत्सुकता में जल्दबाजी में टिकट बुक ना करें। क्योकि साइबर अपराधी आपको फोन करके आपको बहकाएगा कि टिकट लास्ट है और उसके बाद कंफर्म नहीं होगी।
Tags:    

Similar News