जींद में खुलेआम गुंडागर्दी, घर में घुस किया हमला, तीन नामजद, एक पकड़ा
तोपखाना मोहल्ला निवासी शमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रजनीश, विपुल, संदीप छत पर खड़े होकर उनके साथ झगड़ा कर रहे थे। जिस पर उसने अपने पति महेश और बेटे कुणाल को बुला लिया, जिस पर तीनों घर में घुस आए और उन पर हमला कर दिया;
हरिभूमि न्यूज. जींद : तोपखाना मोहल्ला में घर में घुस हमला कर तीन लोगों को घायल करने पर शहर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तोपखाना मोहल्ला निवासी शमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी रजनीश परिवार से रंजिश चली आ रही है। रजनीश, विपुल, संदीप छत पर खड़े होकर उनके साथ झगड़ा कर रहे थे। जिस पर उसने अपने पति महेश और बेटे कुणाल को बुला लिया, जिस पर तीनों घर में घुस आए और उन पर हमला कर दिया, जिसमें तीनों को चोटें आई। जब तक सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। शहर थाना पुलिस ने शमा की शिकायत पर रजनीश, विपुल व संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर रजनीश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।