Sirsa : राजस्थान से लेकर आ रहे थे अफीम , सहित ट्राला सवार दो व्यक्ति काबू
पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अमरजीत पुत्र सतनाम सिंह निवासी प्रताप नगर ऐलनाबाद व राजकुमार उर्फ राजू पुत्र निहाल चंद निवासी वार्ड नं. 3, गोलूवाला (राजस्थान) के रुप में हुई है वहीं तीन लाख रुपये की एक किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुई है।;
सिरसा। जिला भर में पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह (Dr. Arun Singh) के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों (Drug smugglers) के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस (police) ने गस्त व चेकिंग के दौरान गांव मौजगढ़ क्षेत्र से ट्राला सवार दो व्यक्तियों को करीब तीन लाख रुपये की एक किलो 250 ग्राम अफीम (Poppy) के साथ काबू किया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल व सदर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अमरजीत पुत्र सतनाम सिंह निवासी प्रताप नगर ऐलनाबाद व राजकुमार उर्फ राजू पुत्र निहाल चंद निवासी वार्ड नं. 3, गोलूवाला (राजस्थान) के रुप में हुई है । उन्होंने ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।
डीएसपी डबवाली ने बताया कि सदर डबवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव मौजगढ़ क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था, इसी दौरान ऐलनाबाद की तरफ से आ रहे चूने से भरा हुए ट्राला आया जो कि उदयपुर क्षेत्र से चलकर पंजाब के अमृतसर क्षेत्र में जाना था। उन्होंने बताया कि उक्त ट्राले को रोककर उसकी तलाशी लेने पर ट्राला सवार दो व्यक्तियों के कब्जा से एक किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुई । प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अफीम राजस्थान से लेकर आए थे और पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।