President Election : विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा चंडीगढ़ पहुंचे, भाजपा सरकार पर जमकर हमले बोले

राष्ट्रपति उम्मीदवार सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए विभिन्न राज्यों की राजधानियों के दौरों के तहत चंडीगढ़ में आया हूं। विपक्ष के साझा उम्मीदवार के रूप में, मैंने अब तक केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान का दौरा किया है। उन्होंने दावा किया कि देश के 15 वें राष्ट्रपति का चुनाव बेहद मुश्किल परिस्थितियों में हो रहा है।;

Update: 2022-07-12 14:45 GMT

चंडीगढ़ :  देश के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल विपक्ष के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे। राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार की पीसी के दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और नेता विपक्ष पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने सिन्हा और बाकी नेताओं का परिचय कराया ।

यहां पर उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमले बोले और कहा कि वर्तमान सरकार जिस तरह ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, उस तरह से पहले कभी नहीं हुआ। सिन्हा ने विपक्ष कांग्रेस व बाकी दलों द्वारा मुझे साझे उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया गया है, मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए विभिन्न राज्यों की राजधानियों के दौरों के तहत चंडीगढ़ में आया हूं। विपक्ष के साझा उम्मीदवार के रूप में, मैंने अब तक केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान का दौरा किया है। उन्होंने दावा किया कि देश के 15 वें राष्ट्रपति का चुनाव बेहद मुश्किल परिस्थितियों में हो रहा है। इससे पहले कभी ऐसा कभी नहीं हुआ। 1970 के दशक के मध्य में आपातकाल के दौरान भी हमारे गणतंत्र को संविधान के लिए एक साथ इतने खतरों का सामना नहीं करना पड़ा था। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि- सरकार के कुप्रबंधन के कारण अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब है, जिससे अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी पैदा हो रही है। हमारा लोकतंत्र गंभीर खतरे में है। सत्ताधारी दल और उनकी सरकार द्वारा लोकतांत्रिक शासन की प्रत्येक संस्था को नष्ट किया जा रहा है। ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग जैसी एजेंसियों और यहां तक कि राज्यपाल कार्यालय का इस्तेमाल विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाने, विपक्षी दलों में दलबदल करवाने और विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को गिराने के लिए हथियार के रूप में किया जा रहा है।

एक पार्टी, एक शासक

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि 27 जून को नामांकन दाखिल किया था, उसके बाद से लगातार लोगों से मिलना, मीडिया में अपनी बात रख रहा हूं। लोकतंत्र और संविधान के लिए उत्पन्न खतरों को लोगों के समक्ष रख रहा हूं। अब तक पचास से अधिक साक्षात्कार भी दिए हैं। लोगों को गणतंत्र के सर्वोच्च पद के उम्मीदवारों से यह जानने का अधिकार है

सहमति जैसी बातें केवल अटलजी के वक्त में

यशवंत सिन्हा ने पुराने वक्त को याद करते हुए दावा किया कि पूर्व में जब दौर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का था, उस दौरान सरकार सभी की सहमति के साथ में चला करती थी। लेकिन अभ भाजपा की सरकार टकराव के आधार पर आगे बढ़ती है ।

शिवसेना ने पहले तो समर्थन की बात कही थी

यशवंत सिन्हा ने शिवसेना के सांसदों को लेकर कहा कि जिस वक्त दिल्ली में साझा उम्मीद को लेकर चर्चा हुई थी, उस दौरान तो समर्थन देने की बात कही गई थी। लेकिन एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन वाली बात नहीं थी अब संकेतों पर सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में मीटिंग के दौरान शिव सेना के प्रतिनिधि मौजूद थे, उन्होंने समर्थन देने की बात कही थी। अब देखते हैं, चुनाव के दौरान किस तरह का फैसला सामने आता है। यशवंत सिन्हा का बयान कहा कि हर जगह जहां भी कार्यक्रम होता है, वहां पर यह बात पूरी तरह से निश्चित है कि विधायकों से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर अपनी बात रखता हूं। देश का जो हालात है डर व भय का माहौल पूरे देश में है। हिन्दू, तो मुसलमान से डरा है मुसलमान हिन्दू से डरा है, वो दोनों डरे हुए सरकारी एजेंसियों से । जितने धड़ले से ईडी , इनकम टैक्स व सीबीआई का इस्तेमाल होता है। एकनाथ शिंडे ने जिस तरीके से सरकार को गिराया इसकी लंबी चौड़ी कहानी है। सिन्हा ने आरोप लगाया कि पिछले 5 साल का कार्यकाल राष्ट्रपति का युग रहा वो खामोशी का युग रहा , अगर नही जीतता हूँ तो अगले पांच साल रबड़ स्टाम्प का युग होगा ।

प्रदेशाध्यक्ष का हमला, कहा कुछ नेताओं की कथनी करनी में अंतर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह ने पीसी के दौरान बड़ा हमला बोला और कहा कि विपक्ष के कुछ नेता भी हैं, जो राजनीति तो भाजपा के खिलाफ करते हैं, लेकिन वोट भाजपा को ही देते हैं। ऐसे कुछ नेता है उनका कथनी और करनी में फर्क का भी जल्द ही लोगों को पता चलेगा।

Tags:    

Similar News