फिर एक्शन मोड में गृह मंत्री विज : कबूतरबाजी मामले में कार्रवाई नहीं करने पर ASI को सस्पेंड करने के आदेश
गृहमंत्री अनिल विज ने शनिवार को अपने आवास पर प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुनकर कार्रवाई के आदेश दिए। एक फरियादी शिकायत देते समय रो पड़ा तो विज बोले कि प्रदेश की जनता को मैं रोने नहीं दूंगा।;
हरिभूमि न्यूज. अंबाला
गृहमंत्री अनिल विज ने शनिवार को अपने आवास पर प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुनकर कार्रवाई के आदेश दिए। एक फरियादी शिकायत देते समय रो पड़ा तो विज बोले कि प्रदेश की जनता को मैं रोने नहीं दूंगा, मामले में कार्रवाई होगी। उन्होंने कुरुक्षेत्र में दर्ज कबूतरबाजी के मामले में कार्रवाई नहीं करने वाले एएसआई को सस्पेंड करने के आदेश दिए। हथीन से आए व्यक्ति ने पुलिस स्टाफ पर नकदी छीनने का आरोप लगाया जिस पर आईजी रेवाड़ी को मामले में एसआईटी गठित कर पंद्रह दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट करने की बात कही गई।
दुराचार के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर महिला फरियादी की शिकायत पर एसपी कैथल से गृहमंत्री ने जवाब-तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा एवं क्या कार्रवाई की इसकी रिपोर्ट देने के नर्दिेश दिए। इसी तरह यमुनानगर में पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र के अमित कुमार ने शिकायत दी कि विदेश भेजने के नाम पर कुरुक्षेत्र के ही व्यक्ति ने उससे ठगी है। उसे न तो पैसे वापस किए गए और न हीं कोई अन्य कार्रवाई हुई। शिकायत पर गृह मंत्री ने मामले में कृष्णा गेट थाने के जांच अधिकारी एएसआई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा। कैथल के रहने वाले निशान सिंह ने विदेश भेजने के नाम पर उससे 8 लाख ठगी होने की शिकायत दी जिसपर गृह मंत्री विज ने कैथल एसपी को कार्रवाई के लिए कहा।
कुरुक्षेत्र से आई महिला ने अपने पति पर ही कोख में बच्चे को मारने का आरोप लगाया जिस पर कुरुक्षेत्र एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कैथल में दुराचार के दोषियों को गिरफ्तार नहीं करने पर गृह मंत्री अनिल विज ने नाराजगी जताई और कुरुक्षेत्र एसपी को आरोपियों की गिरफ्तार को कहा। इस मामले में पुलिस से स्पष्टीचरण भी मांगा गया। यमुनानगर से आए युवती ने पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की जिसपर एसपी यमुनानगर को कार्रवाई के नर्दिेश दिए गए। करनाल निवासी सोमनाथ ने मारपीट व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की जिसपर एसपी करनाल को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश गृह मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए।
मैं आपकी नौकरी जाने नहीं दूंगा
गृहमंत्री विज के समक्ष राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में कार्यरत गेस्ट लेक्चरर्स ने स्वयं को स्कूल गेस्ट टीचर्स सेवा सुरक्षा कानून के दायरे में लाने की मांग की। इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने लेक्चरर्स को आश्वासन दिया कि वह उनकी नौकरी जाने नहीं देंगे। उन्होंने इस संबंध में आगामी दिनों में चंडीगढ़ मुख्यालय में मीटिंग बुलाने के नर्दिेश दिए। रोहतक के जगत नारायण ने जमीन की पैमाइश कराने व रास्ता खुलवाने की मांग की, जैन समाज द्वारा किसी स्थान पर जगह उपलब्ध कराने बारे, सिरसा के मदनलाल द्वारा उसे झूठे केस में फंसाने बारे, हिसार की महिला ने दुराचार मामले में कार्रवाई करने बारे, पलवल के गजेंद्र ने मारपीट मामले में कार्रवाई कराने बारे, कैथल के अरुण द्वारा गैस डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने, करनाल के जोगा सिंह द्वारा बीडीपीओ पर कार्रवाई करने बारे सहित अन्य कई शिकायतें गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष उठी। इन मामलों में विज ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।