हमारा प्यार-हिसार की टीम ने बनाई सुंदर कलाकृतियां, टीम ने पेड़ों व खंभों पर लगे अवैध पोस्टर उतारे
हमारा प्यार हिसार की टीम ने पिछले सप्ताह के काम को आगे बढ़ाते हुए अर्बन एस्टेट सामुदायिक केंद्र की दीवार पर पेंटिंग अभियान जारी रखा। कुछ घंटों की मेहनत से दीवार पर सुंदर कलाकृतियां बना कर उसे खूबसूरत रूप दे दिया।;
हरिभूमि न्यूज, हिसार: बादलों भरी रविवार की एक सर्द प्रभात। ठिठुरती ठंड में जब रजाई छोड़ने का दिल नहीं करता, कुछ मतवाले शहर के विभिन्न भागों से अपने-2 घरों से निकल कर अर्बन एस्टेट सामुदायिक केंद्र की ओर कूच कर रहे हैं। सब के मन में एक ही जज्बा है कि हमारा शहर भी इंदौर की तरह सुंदर हो। ये सब हमारा प्यार हिसार की टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने आज अपने पिछले सप्ताह के काम को आगे बढ़ाते हुए अर्बन एस्टेट सामुदायिक केंद्र की दीवार पर पेंटिंग अभियान जारी रखा। कुछ घंटों की मेहनत से दीवार पर सुंदर कलाकृतियां बना कर उसे खूबसूरत रूप दे दिया। इसके साथ ही एक बार फिर आसपास के क्षेत्र में पेड़ों व खम्भों पर लगे अवैध पोस्टर उतारे।
अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. एसके गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, सत्यकाम आर्य, डॉ. विजय कादयान, सत्येंद्र यदुवंशी, गगन मेहता, जितेन्द्र बंसल, डॉ. राज वर्मा, अदेश मलिक, शकुंतला गोयल, कमल भाटिया, ममता छाबड़ा, मीरा सिवाच, डॉ. निशांत बंसल, युद्धवीर पान्नु, मोहित राणा, दीपक पूनिया, गुरविंद्र सिंह, राकेश टंडन, कविता टंडन, नीरज बजाज, अखिल जैन, प्रवीण मित्तल, सुरेंद्र हिन्दुस्तानी, दिनेश महिपाल, माधवी, शिखा जैन, श्रुति गुप्ता, मीनाक्षी, यश गोयल, पूर्वी बंसल, ईशा बिष्ट आदि शामिल हुए।