Doctors Strike : PGIMS Rohtak में हड़ताल से हाहाकार, रेजिडेंट डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाएं भी ठप की
अब तक ओपीडी और वार्ड में सेवाएं बंद की गई थी। लेकिन बुधवार से इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर दी। यहां तक कि आईसीयू, ट्रामा सेंटर और लेबर रूम में रेजिडेंट डॉक्टर काम नहीं करेंगे।;
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
पीजीआईएमएस में रेजिडेंट डॉक्टर ने हड़ताल को और तीखा कर दिया है। अब तक ओपीडी और वार्ड में सेवाएं बंद की गई थी। लेकिन बुधवार से इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर दी। यहां तक कि आईसीयू, ट्रामा सेंटर और लेबर रूम में रेजिडेंट डॉक्टर काम नहीं करेंगे।
इस संबंध में पीजीआईएमएस की डायरेक्टर डॉ. गीता गठवाला को पत्र भी दे दिया गया है। पत्र में साफ लिखा है कि 8 दिसंबर सुबह 7 बजे से फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (फोरडा) के समर्थन में इमरजेंसी सहित सभी तरह की सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। पत्र में यह भी लिखा है कि जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट, इंटर्नस, एचसीएमएस और नॉन एचसीएमएस को भी बाहर निकालने के अलावा कोई विकल्प हमारे पास नहीं है। यानी रेजिडेंट डॉक्टर अब अन्य अन्य डॉक्टर्स को भी साथ लेंगे। इमरजेंसी सेवाएं तो बुधवार से बंद हो ही जाएंगी, लेकिन दूसरे रेजिडेंट और इंटर्न भी इनके साथ मिले तो मरीजों के लिए भारी मुसीबत खड़ी होगी। हड़ताल से हाहाकार बचने वाला है।
रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण बुधवार सुबह से ही मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ओपीडी के हर विभाग के सामने मरीजों की लाइन लगी हुई है ।
समझाने का प्रयास
रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अब इमरजेंसी सेवाएं देने से भी मना कर दिया है। उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस मांग को लेकर हड़ताल की जा रही है वह कोर्ट में विचाराधीन है। सभी फैकल्टी को कहा गया है कि पूरी तरह मुस्तैद रहें और मरीजों को कोई परेशानी न आने दें।- डॉ. गीता गठवाला, डायरेक्टर, पीजीआईएमएस।