हरियाणा में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को मिलेगा लॉकडाउन का वेतन
सरकार ने सोमवार (Monday) को पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि आउट सोर्सिंग कर्मियों को लॉकडाउन के दौरान मार्च और अप्रैल माह का पूरा वेतन (wages) मिलेगा। साथ ही स्पष्ट यह भी किया है कि अगर कोई कर्मचारी हाट्रोन से संबंधित भी कार्यरत था तो भी सरकार उसे दो माह का वेतन देगी।;
हरियाणा सरकार अब लॉकडाउन (Lockdown) की भरपाई करने में जुट गई है, जिसके चलते एक के बाद एक फैसले लिए जा रहे हैं। इसी फलस्वरूप सरकार ने सोमवार को आउट सोर्सिंग के तहत कार्यरत कर्मचारियों को तोहफा (gift) दिया है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान दो माह का वेतन देने का फैसला लिया है।
सरकार ने सोमवार को पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि आउट सोर्सिंग कर्मियों को लॉकडाउन के दौरान मार्च और अप्रैल माह का पूरा वेतन मिलेगा। साथ ही स्पष्ट यह भी किया है कि अगर कोई कर्मचारी हाट्रोन से संबंधित भी कार्यरत था तो भी सरकार उसे दो माह का वेतन देगी।
पत्र में सभी विभागों के अध्यक्षों को निर्देश दिए है कि 31 अक्टूबर तक वे ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाकर भेजे, जो आउट सोर्सिंग के तहत मार्च और अप्रैल में ड्यूटी पर कार्यरत थे। ताकि सूची के अनुसार सरकार क्रमानुसार श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को मार्च और अप्रैल माह का पूरा वेतन दे सकें।