9 एकड़ जमीन की मालकिन बुढ़ापा पेंशन बनवाने पहुंची CM के पास, मनोहर लाल ने दिया ये जवाब

  • मुख्यमंत्री ने कहा नियम नहीं बदलेंगे, महिला की तीन बेटियों के लिए ऐच्छिक कोटे से दिए 1 लाख रुपये
  • सीएम ने कहा कि महिला की पेंशन इसलिए नहीं बन सकती क्योंकि इसमें 5 किले जमीन तक की अनिवार्यता है।
;

Update: 2022-09-18 09:35 GMT

सिरसा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिरसा में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जब 9 एकड़ जमीन की मालकिन एक महिला पेंशन बनवाने की फरियाद लेकर पहुंची तो मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ पात्र व्यक्ति को पेंशन का लाभ मिलेगा। जो व्यक्ति पात्र नहीं है, उसे यह लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने महिला को कहा कि वह 9 एकड़ जमीन की मालकिन है और ढाई लाख रुपये सालाना उसकी इनकम है, ऐसे में उसकी बुढ़ापा पेंशन नहीं बन सकती। महिला ने जब मुख्यमंत्री को अपनी तीन बेटियों के बारे में बताया तो मुख्यमंत्री ने तत्काल महिला को 1 लाख रुपये अपने ऐच्छिक कोटे से देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिला की पेंशन इसलिए नहीं बन सकती क्योंकि इसमें 5 किले जमीन तक की अनिवार्यता है। एक लाख रुपये की सहायता सहायता उसकी बेटियों को ध्यान में रखकर जरूर दी गई है।

सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय आडिटोरियम में मुख्यमंत्री ने सिरसा जिले के लोगों की समस्याएं जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सुनी। एक समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के पास मकान नहीं है, उनके सिर पर छत देना सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए हाउसिंग फॉर आल विभाग सर्वे कर रहा है। सर्वे के बाद ऐसे लोगों को मकान दिया जाएगा। सरकार करीब एक लाख मकान देने की योजना पर कार्य कर रही है।   

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी के जिला इकाई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रवाना हुए तो पुलिस ने नगर परिषद के पास उनको रोककर गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री का जिले में बढ़ रहे नशे व फतेहाबाद के विधायक द्वारा कथित रूप से नौकरियों में पैसे लेने का मामला सामने आने के बाद विरोध करने का फैसला लिया था। इसी कड़ी में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और वीरेंद्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने की अपील की लेकिन प्रशासन ने बरनाला रोड स्थित बीएंडआर रेस्ट हाउस में रुके मुख्यमंत्री से नहीं मिलाया। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उखड़ गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान काफी देर तक पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई और आखिर में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News