राइस मिल से लाखों के धान बैग चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस बारे सूचना मिलने पर रतिया सिटी पुलिस चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं शहर वासियों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र भेजकर रतिया में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है।;
हरिभूमि न्यूज : रतिया (फतेहाबाद)
रतिया के फतेहाबाद रोड पर स्थित शक्ति राइस मिल में देर रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा मिल की दीवार फांद कर करीब अढ़ाई लाख रुपए के सैकड़ों धान के बैग चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इसमें दिखाई दे रहा है कि अज्ञात चोर दो ट्रैक्टर ट्राली में मिल की दीवार के पीछे से धान को चोरी कर ले जा रहे हैं। इस बारे सूचना मिलने पर रतिया सिटी पुलिस चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं शहर वासियों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र भेजकर रतिया में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है। साथ ही चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए स्पेशल एसआईटी गठित करने की मांग भी की है।
पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद रोड, तहसील कार्यालय के सामने स्थित शक्ति राइस मिल के संचालक श्रीपाल जिंदल ने बताया कि वह 28 दिसंबर को रात्रि अपनी राइस मिल का स्टॉक चेक करके घर गया था। 29 दिसंबर को सुबह जब वह मिल में आया और स्टॉक चेक करने लगा तो उसने देखा कि मिल की बैक साइड धान के बैक के ऊपर लगाई गई तिरपाल फटी हुई है और उसके नीचे रखे हुए धान के बैग बिखरे हुए हैं। जब उसने स्टॉक चेक किया तो पाया कि लगभग 325 धान के बैग गायब हैं और यह धान अज्ञात चोरों द्वारा दीवार के पीछे ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर उस के माध्यम से चोरी किया गया है। मिल मालिक ने बताया कि उनकी मिल को हैफेड एजेंसी द्वारा धान अलाट किया गया था जो कि धान को चावल बना कर एजेंसी को वापिस दिया जाना था।
मिल के मालिक श्रीपाल ने इसकी सूचना रतिया सिटी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने जब मिल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो उसमें पाया गया कि दो ट्रैक्टर ट्राली में उक्त धान को चोरी करके ले जाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिस राइस मिल में चोरी हुई है, उसके आसपास पहले भी चोरी की कई वारदात हो चुकी है। रतिया शहर वासियों ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र भेजकर मांग की है कि रतिया शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष एसआईटी का गठन किया जाए और पुरानी चोरी की वारदातों की भी एसआईटी से जांच करवा कर उनका हल करवाया जाए। शहर वासियों ने बताया कि इस विषय को लेकर जल्द ही शहरवासी पुलिस अधीक्षक से भी मिलेंगे।
रतिया में सीसीटीवी में कैद धान चोरी कर ले जाती ट्रैक्टर ट्राली की फोटो।