अटेली में दो युवकों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत
एक युवक की पहचान हो गई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पा रही। जीआरपी ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।;
Narnaul News : अटेली कस्बा में बने रेलवे स्टेशन के सामने जा रही कोरिडोर लाइनों पर अज्ञात ट्रेन (Train) की चपेट में आने से दो युवाओं की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। इनमें से एक युवक की पहचान हो गई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पा रही। जीआरपी (GRP) ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए नारनौल नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।
अटेली रेलवे स्टेशन के सामने बनी कोरिडोर की लाइन पर 15 अगस्त मंगलवार की रात को करीब 12 बजे दो युवाओं के शव होने की सूचना जीआरपी पुलिस को मिली। जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया तथा मृतकों की शिनाख्त करने लगी। मृतकों के पास एक मोबाइल फोन भी मिला, लेकिन उसका लॉक होने के कारण वह नहीं खुल पाया। वही मोबाइल का शीशा भी टूट गया। जीआरपी का कहना है कि साइबर थाने से मोबाइल के लॉक को तुड़वाया जाएगा। जिसके बाद ही एक मृतक की पहचान हो पाएगी। दोनों की उम्र करीब 28 साल है।
एक मृतक की हुई पहचान, अटेली का ही रहने वाला
वही इस हादसे में मरे दूसरे युवक की पहचान हो गई है। मृतक युवक अटेली का ही रहने वाला है। जिसका नाम मोहित बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।
ये भी पढ़ें- DGP Haryana : आईपीएस शत्रुजीत कपूर बने हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक