हरियाणा के विधायकों को धमकी के पीछे पाकिस्तान का कनेक्शन
अब मामला दुबई और पाकिस्तान से कॉल आने का जुड़ा होने के कारण हरियाणा सरकार केंद्र की एजेंसियों से भी इस मामले में मदद ले सकती है। बताया जा रहा है कि 4 विधायकों को एक ही नंबर से कॉल की गई।;
चंडीगढ़। हरियाणा के विधायकों को धमकी वाले फोन किए जाने के मामले में हरियाणा की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि विधायकों को धमकी वाले मामले में पाकिस्तान और दुबई जैसी विदेशी धरती पर बैठकर वहां के नंबरों से कॉल किए जा रहे हैं। जांच अधिकारी मानते हैं कि उन लोगों के अंदर भय और चिंता का वातावरण पैदा करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इसमें किसी प्रकार की फिरौती वसूलने जैसी बातें में दम नहीं मानती लेकिन माहौल को खराब करने की यह एक साजिश जरूर है। विधायकों से धमकी के साथ जो रकम मांगी गई है, उसको देखते हुए यह कोई वसूली का मामला प्रारंभिक जांच में नहीं दिखाई दे रहा।
विपक्ष और सत्ता पक्ष के कुछ विधायकों को धमकी भरे कॉल आने के बाद विपक्ष की ओर से इसे मुद्दा बनाया जा रहा है। पूरे मामले में नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए इसे सरकार का फेलियर बताया था। इस क्रम में आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता सांसद के साथ-साथ इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला भी लगातार हमलावर हैं।
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ले चुके बैठक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज एक साथ पुलिस अफसरों एवं खुफिया विभाग की इस विषय को लेकर बैठक ले चुके हैं। इतना नहीं हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी इस मुद्दे पर पूरी तरह से गंभीर हैं। उन्होंने भी पुलिस के अफसरों से विधायकों की सुरक्षा को लेकर वार्ता की, जिसके बाद में विधायकों की सुरक्षा में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। दूसरी ओर अब विधायकों के साथ दिए गए सुरक्षा कर्मचारी विशेष तौर पर ट्रेंड किए जाएंगे। अब मामला दुबई और पाकिस्तान से कॉल आने का जुड़ा होने के कारण हरियाणा सरकार केंद्र की एजेंसियों से भी इस मामले में मदद ले सकती है। वैसे बताया जा रहा है कि 4 विधायकों को एक ही नंबर से कॉल की गई। नंबर दुबई का बताया गया है जिसको पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा है सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले को लेकर गंभीर हैं।
कांग्रेसी विधायक हमलावर
कांग्रेस की ओर से विधायक सुभाष गंगोली और रेनूबाला के साथ-साथ विधायक सुरेंद्र पवार का कहना है कि उनको 28 जून से लेकर 30 तक लगातार कॉल आए हैं। बादली क्षेत्र से विधायक कुलदीप वत्स पर हमला होने की घटना हुई थी और फिरोजपुर झिरका के कांग्रेसी विधायक मामन खान को भी धमकी मिली है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के सोहना गुरुग्राम क्षेत्र से विधायक संजय सिंह भी धमकी मिलने की बात कर रहे हैं। वैसे कुलदीप वत्स विधायक के मामले को स्थानीय रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। जान को खतरा और धमकी को देखते हुए राज्य की मनोहर सरकार ने इन विधायकों के साथ एके-47 रखने वाले सुरक्षाकर्मी तैनात करने का फैसला लिया है।