बिजली की नई दरें तय करने की तैयारी में हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग चेयरमैन ने उपभोक्ताओं की सुनी दलीलें

हरियाणा में बिजली की कीमतों में बदलाव हो सकता है। इसके लिए बिजली की नई दरें तय करने की तैयारी में हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग चेयरमैन ने उपभोक्ताओं की दलीलें सुनी ।;

Update: 2023-01-13 16:04 GMT

पानीपत। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन आरके पचनंदा और सदस्य नरेश सरदाना आगामी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नई बिजली दरें तय करने से पहले बिजली उपभोक्ताओं की दलीलें सुनने के लिए शुक्रवार को पानीपत पहुंचे। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी राजनारायण कौशिक निदेशक अश्वनी रहेजा, चीफ इंजीनियर एसके चावला और यूएचबीवीएन के अधिकारियों की मौजूदगी में स्काईलार्क में हॉल में उद्यमियों एआरडब्ल्यूए व अन्य श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं और सुझाव दिये जिसे एचईआरसी के अधिकारियों ने नोट किया।

इस दौरान विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बिजली से सम्बन्धित सुधारीकरण को लेकर भी अपने अपने आवश्यक सुझाव दिए वहीं डेवलपर्स द्वारा विकसित सोसाइटियों में कनेक्शन को लेकर आ रही दिक्कतों को भी आयोग ने ध्यान से सुना। उपभोक्ताओं की शिकायतों एवं सुझाव सुनने के उपरान्त चेयरमैन आरके पंचनंदा ने बिजली उपभोक्ताओं से खचाखच भरे सभागार में सभी को आश्वस्त किया कि बिजली उपभोक्ताओं की बेहतरी के लिए अवश्य और अधिक सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान वर्चुअल हियरिंग करते थे लेकिन आज बिजली उपभोक्ताओं से सीधे तौर पर मिलकर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने, यह उनके लिए भी बड़ा हर्ष का विषय है।

उन्होंने सीजीआरएफ के चेयरमैन आरके खन्ना को बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण संबंधी कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यूएचबीवीएन के एमडी राजनारायण कौशिक ने भी उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से बिजली बिलों तथा अन्य दर्ज शिकायतों के निवारण हेतु फीडबैक रिपोर्ट ली। इस दौरान एचईआरसी कन्सलटेन्ट संजय बंसल निदेशक टैरिफ संजय वर्मा निदेशक तकनीकी विरेन्द्र सिंह संयुक्त निदेशक वित्त मनीष सिंघल उपनिदेशक मीडिया प्रदीप मलिक एसई पानीपत धर्मबीर छिक्कारा सहित सभी संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।


Tags:    

Similar News