पानीपत : जीडीआर कॉलेज में गबन, 20 लाख रुपये लेकर महिला क्लर्क फरार

आरोप है कि मोनी अंसारी ने 15 महीनों में करीब 20 लाख रुपए शिक्षा शुल्क की विद्यार्थियों से वसूली की और यह राशि कॉलेज के बजाए अपने बैंक खाते में जमा की और विद्यार्थियों को कॉलेज के नाम की फर्जी रसीद जारी की।;

Update: 2022-09-03 14:24 GMT

पानीपत। पानीपत के निकटवर्ती गांव शिमला मौलाना के पास स्थित जीडीआर कॉलेज की महिला क्लर्क मोनी अंसारी निवासी गांव बरसत जिला करनाल ने 20 लाख का गबन कर लिया। आरोप है कि मोनी अंसारी ने 15 महीनों में करीब 20 लाख रुपए शिक्षा शुल्क की विद्यार्थियों से वसूली की और यह राशि कॉलेज के बजाए अपने बैंक खाते में जमा की और विद्यार्थियों को कॉलेज के नाम की फर्जी रसीद जारी की। वहीं आरोपी क्लर्क मोनी अंसारी, कॉलेज के कंप्यूटर से सारा डाटा भी डिलीट कर गई।

वर्तमान में मोनी अंसारी बिना बताए कॉलेज से गैर हाजिर है। मोनी के कॉलेज नहीं आने पर उसकी कार्यप्रणाली की जांच की गई तो 20 लाख रूपये गबन का मामला सामने आया। कॉलेज के अध्यक्ष सोहन लाल गर्ग की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने मोनी अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, मोनी अंसारी ने क्लर्क के पद पर कॉलेज में 29 नवंबर 2018 को ज्वाइन किया था। वहीं मोनी, कॉलेज के विद्यार्थियों से शिक्षा शुल्क भी लेती थी। मोनी ने अक्टूबर 2021 से जुलाई 2022 तक विद्यार्थियों से शिक्षा शुल्क तो लिया लेकिन यह राशि कॉलेज के बैंक खाते में जमा नहीं करवाई। मोनी 13 जुलाई से कॉलेज से बगैर सूचना दिए अनुपस्थित है।

Tags:    

Similar News