Panipat में पिस्तौल के बल पर दुकानदार से नौ लाख लूटे

शिकायतकर्ता (Complainant) दिनेश ने बताया कि वह मंगलवार रात आठ बजे दुकान (shop) बंद कर रूपये बैग में रख कर बाइक पर सवार होकर घर की ओर आ रहा था। जैसे ही वह गांव सिवाह समीप दो नहरों के बीच पहुंचा तो तीन बाइक सवार युवकों ने जबरन रोक लिया और पिस्तौल (Pistol) दिखा कर उसका रूपयों वाला बैग छीन लिया था।;

Update: 2020-06-17 10:45 GMT

पानीपत। पानीपत स्थित गांव सिवाह समीप दो नहरों (The canals) के बीच मंगलवार को दुकानदार से तीन हथियारबंद बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर नौ लाख रूपये की नगदी लूट ली, जबकि दुकानदार ने डर के कारण पास ही नहर में छंलाग लगा दी और घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार थाना इसराना पुलिस को दी शिकायत में पानीपत के गांव ढोढपुर जिला निवासी दिनेश ने बताया कि उसने अपना ट्रैक्टर व कृषि में प्रयोग होने वाले यंत्र छह लाख रूपये में गांव छाजपुर खुर्द निवासी बिल्ला रावल को बेच कर उससे साढ़े तीन लाख रूपये लिए थे। इसी दिन गोपाल से अपनी भूमि का ठेका 1.72 लाख रूपये लिए था, जबकि 15 जून को दीपक नामक अपने मित्र से 97 हजार रूपये उधार लिए थे और 2.81 लाख कुल नौ लाख रूपये की नगदी उसके पास थी। दिनेश ने बताया कि वह मंगलवार रात आठ बजे दुकान बंद कर रूपये बैग में रख कर बाइक पर सवार होकर घर की ओर आ रहा था। जैसे ही वह गांव सिवाह समीप दो नहरों के बीच पहुंचा तो तीन बाइक सवार युवकों ने जबरन रोक लिया और आरोपितों ने उसे पिस्तौल दिखा कर उसका रूपयों वाला बैग छीन लिया।

शिकायतकर्ता दिनेश ने बताया कि जब बदमाशों ने उसे पिस्तौल दिखाया तो वह डर के कारण नहर में कूद गया था और नहर पार कर गांव बुडश्याम के पास नहर से बाहर निकला, जिसके बाद उसने घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दे दी। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस ने बीटी द्वारा घटना की जानकारी दी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की दी है। पुलिस प्रवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि दिनेश के साथ नगदी स्रेचिंग के मामले की पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही आरोपितों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।  

Tags:    

Similar News