सोनीपत : पानीपत के टैक्सी चालक की अपहरण करने के बाद हत्या, किराए पर लेकर आए थे बदमाश
रविवार सुबह को पानीपत के तहसील कंपाउंड क्षेत्र के प्रीत विहार के मकान संख्या 52 के रहने वाले राजेंद्र सिंह का परिवार सदर थाना में पहुंचा। उन्होंने पुलिस टीम के साथ मोर्चरी में पहुंचकर शव की पहचान मोहित कुमार के रूप में की।;
हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
पानीपत के टैक्सी चालक का अपहरण करने के बाद हत्या करके शव सोनीपत में फेंक दिया गया। लुटेरों ने उनकी ब्रेजा कार लूट ली और फरार हो गए। पुलिस ने शव को लावारिश हालत में बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया था । शव का फोटो पुलिस ग्रुप पर आनलाइन किया गया था। उसके चलते शव की पहचान पानीपत के मोहित के रूप में हुई। वह पानीपत के तहसील कंपाउंड क्षेत्र के प्रीत विहार में हाउस संख्या 52 के रहने वाले थे।
सदर थाना पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव फतेहपुर के पास सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि 35 वर्षीय युवक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। उसको ईंटों और किसी लोहे की वस्तु से वार करके कुचला गया था। आसपास के लोगों को बुलाकर पुलिस ने पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। युवक ने हाथ में एक जिम का बैंड पहना हुआ था। उसके आधार पर भी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। युवक का फोटो जिम संचालकों के व्हाटएप ग्रुप पर डाल दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजकर उसका फोटो पुलिस ग्रुप पर भी आनलाइन कर दिया।
रविवार सुबह को पानीपत के तहसील कंपाउंड क्षेत्र के प्रीत विहार के मकान संख्या 52 के रहने वाले राजेंद्र सिंह का परिवार सदर थाना में पहुंचा। उन्होंने पुलिस टीम के साथ मोर्चरी में पहुंचकर शव की पहचान मोहित कुमार के रूप में की। मोहित के पास ब्रेजा कार थी। वह कार को टैक्सी के रूप में चलाते थे। शुक्रवार शाम को कुछ युवक उनकी कार को किराए पर लेकर आए थे। उनका पर्स, मोबाइल और कार लूटने के बाद हत्या करके शव सोनीपत में फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शव की पहचान पानीपत के मोहित के रूप में हुई है। वह अपनी ब्रेजा कार को टैक्सी के रूप में चलाता था। बदमाशों ने उसकी लूट के बाद हत्या कर दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। - देवेंद्र सिंह, प्रभारी , थाना सदर।