Paper Leak Case : हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में वाछिंत एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अब तक इस मामले में 128 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आराेपी की पहचान गांव धिरनवास जिला रोहतक निवासी कुलदीप के रुप में हुई।;

Update: 2022-08-11 08:11 GMT

कैथल : हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान गांव धिरनवास जिला रोहतक निवासी कुलदीप के रुप में हुई।

पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनो निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को एन्सवर की सहित काबु किया गया था। जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 128 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कुलदीप उक्त ने कबूल किया कि पहले से गिरफ्तार आरोपी रविंद्र निवासी खांडाखेडी जिला हिसार ने उसके कहने पर पहले से गिरफ्तार आरोपी बसंत निवासी खांडा जिला हिसार की मार्फत नवीन निवासी माजरा प्याउ जिला हिसार के पास जाकर पेपर पढा था। आरोपी कुलदीप वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News