PM Kisan Yojana : किसान इस डेट तक करवाएं E-KYC, नहीं ताे बंद हो जाएंगी अगली किस्त

यदि किसानों ने अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई तो किसानों का डाटा पोर्टल पर अपडेट नहीं होगा और उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त नहीं मिलेगी।;

Update: 2022-07-10 07:16 GMT

नारनौल। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pm Kisan Samman Nidhi Yojana ) का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। सरकार ने ई-केवाईसी करवाने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। अगर 31 जुलाई तक ई-केवाईसी नहीं करवाई तो उन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त नहीं मिलेगी। उप कृषि निदेशक बलवंत सिंह ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से जनवरी 2022 से किसानों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा हैं, लेकिन अभी भी काफी संख्या में किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है।

उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी न करवाने के कारण उनका ब्यौरा पोर्टल पर सत्यापित नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में एक लाख 10 हजार 27 पंजीकृत किसानों में से अब तक 60 हजार 860 किसानों ने ही ई-केवाईसी करवाई है तथा 40 हजार 167 किसानों ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है। उन्होंने बताया कि अब तक जिन किसानों ने अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है वे किसान आगामी 31 जुलाई तक करवाएं। यदि किसानों ने अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई तो किसानों का डाटा पोर्टल पर अपडेट नहीं होगा और उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त नहीं मिलेगी। इसलिए किसानों से अपील की जाती है कि जल्द से जल्द पोर्टल पर अपनी ई-केवाईसी करवाएं, ताकि किसान सम्मान निधि की किस्त उन्हें मिल सकें।

Tags:    

Similar News