Pariksha Pe Charcha 2023 : प्रधानमंत्री मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ परीक्षा की तनाव मुक्त तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे और उनके प्रश्नों का उत्तर देंगे।;

Update: 2022-12-30 06:27 GMT

Pariksha Pe Charcha 2023 : आजादी अमृत काल में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार परीक्षा पे चर्चा 2023 (Pariksha Pe Charcha 2023) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 30 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ परीक्षा की तनाव मुक्त तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे और उनके प्रश्नों का उत्तर देंगे।

उन्होंने कहा कि जिन छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वे 30 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यार्थी प्रधानमंत्री से अपने डर को दूर करने और परीक्षाओं को त्योहारों की तरह मनाने का मंत्र जानें। परीक्षा पे चर्चा 2023 की गतिविधियों में भाग लें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर पाएं।

Tags:    

Similar News