परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को घर बैठे ठीक करवा सकते हैं , जानें कैसे
पहचान-पत्र में हुई त्रुटियों के लिए 16 बिंदु निर्धारित किए हैं, जिनको ठीक किया जा सकता है,जिनमें स्वयं का नाम, माता-पिता का पहला व अंतिम नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता व आईएफएससी कोड, जाति श्रेणी, व्यवसाय, आय, लिंग, मृत के रूप में चिन्हित करवाना, जिंदा के रूप में चिन्हित करवाना, दिव्यांग, वैवाहिक स्थिति, योग्यता और आय कम भरवाई है तो उसे बढ़वाना शामिल।;
हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
सीएससी सेंटर पर बनाए जा रहे परिवार पहचान-पत्रों में नाम,पते व अन्य जानकारी में हुई त्रुटि को नागरिक घर बैठे ठीक करवा सकते है। जानकारी देते हुए एडीसी आशिमा सांगवान ने बताया कि इसके लिए व्यक्ति को परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर जाकर या किसी भी अटल सेवा केंद्र पर जाकर यह कार्य करवा सकते हैं,जिसके लिए 16 बिंदु निर्धारित किए गए है। परिवार पहचान पत्र बनवाने के दौरान नाम आदि कुछ त्रुटियां रह जाती हैं तो उसको ठीक करवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पहचान-पत्र में हुई त्रुटियों के लिए 16 बिंदु निर्धारित किए हैं, जिनको ठीक किया जा सकता है,जिनमें स्वयं का नाम, माता-पिता का पहला व अंतिम नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता व आईएफएससी कोड, जाति श्रेणी, व्यवसाय, आय, लिंग, मृत के रूप में चिन्हित करवाना, जिंदा के रूप में चिन्हित करवाना, दिव्यांग, वैवाहिक स्थिति, योग्यता और आय कम भरवाई है तो उसे बढ़वाना शामिल हैं।
एडीसी ने बताया कि स्वयं का पहला व अंतिम नाम, मोबाईल नंबर, लिंग से संबंधित त्रुटि के लिए पोर्टल पर करवाने के दौरान आधार कार्ड में दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा,उस ओटीपी को डालकर त्रुटि ठीक की जा सकेगी, इसके अलावा किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। इसी प्रकार माता-पिता का पहला व अंतिम नाम, बैंक खाता और आईएफएससी कोड की त्रुटि पोर्टल पर करने के लिए परिवार पहचान पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा,जिससे त्रुटि ठीक हो जाएगी। एडीसी ने बताया कि मृत,जिंदा,दिव्यांग,वैवाहिक ,आय,व्यवसाय, योग्यता व जाति की त्रुटि ठीक करवाने के लिए संबंधित प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होगी।