घग्घर ड्रेन में चार दिन से मिल रहे गोवंश के अंग, जांच में जुटी पुलिस
पहले भी गो सेवक पुलिस व नगर परिषद कर्मचारियों ने 20 गोवंश के कटे हुए सिर, 26 खुर व 10 पशुओं की चमड़ी बरामद की थी।;
हरिभूमि न्यूज.भिवानी
घग्घर ड्रेन में लगातार तीन-चार दिन से गोवंश के कटे हुए अंग मिलने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। बुधवार को पुलिस फोर्स द्वारा गंदे नाले के आसपास के एरिया में सर्च अभियान चलाया गया जिसमें गोवंश का एक सिर व 7 खाल मिली हैं। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। बता दें कि लगातार तीन चार दिन से घग्गर ड्रेन व आसपास के एरिया में गो वंश के कटे अवशेष मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
भिवानी एसपी अजीत सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को मौके पर पुलिस फोर्स की टीम भेजी गई है। पहले गो सेवक पुलिस व नगर परिषद कर्मचारियों ने 20 गोवंश के कटे हुए सिर, 26 खुर व 10 पशुओं की चमड़ी बरामद की थी। पुलिस ने सेफ्टी टैंक चालक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। बुधवार को सर्च अभियान के तहत गोवंश का एक सिर व 7 खालें बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक मामले में पूर्णतया सुराग नहीं जाता तब तक पुलिस गहनता से छानबीन करेगी और गो तस्करों पर नजर भी रखेगी। गो सेवा दल प्रधान संजय ने पुलिस से मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर गोकशी के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है।