रेल यात्रियों को झटका : दिल्ली-जींद रूट पर अभी नहीं चलेंगी सामान्य पैसेंजर ट्रेन, किराया भी कम नहीं होगा

कोरोना के चलते मार्च 2020 में रेल सेवाएं प्रभावित हो गई थी। काफी गाड़ियों का परिचालन बंद हो गया था। धीरे-धीरे हालात सुधरे तो रेल गाड़ियां भी पटरी पर लौटने लगी। लेकिन सामान्य गाड़ियों के बजाय विशेष ट्रेनें चला दी गई।;

Update: 2022-07-13 11:43 GMT

हरिभूमि न्यूज  : बहादुरगढ़

सामान्य रेल गाड़ियों के चलने और किराया कम होने का इंतजार कर रहे यात्रियों की उम्मीद को झटका लगा है। फिलहाल दिल्ली-जींद रूट पर रेलवे की सामान्य गाड़ियां चलाने व किराए में कटौती करने की कोई योजना नहीं है। आरटीआई में मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ है। इस पर दैनिक रेल यात्रियों ने निराशा जताई है।

दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति बहादुरगढ़ के प्रवक्ता सतपाल हाडा ने बताया कि कोरोना के चलते मार्च 2020 में रेल सेवाएं प्रभावित हो गई थी। काफी गाड़ियों का परिचालन बंद हो गया था। धीरे-धीरे हालात सुधरे तो रेल गाड़ियां भी पटरी पर लौटने लगी। लेकिन सामान्य गाड़ियों के बजाय विशेष ट्रेनें चला दी गई। जींद-दिल्ली रूट पर भी अब भी कई विशेष ट्रेनें चल रही हैं। इनका न्यूनतम किराया 30 रुपये है, जो सामान्य गाड़ी के किराये से कहीं ज्यादा है। इस रूट पर हजारों दैनिक यात्री हैं। ये यात्री रोजाना कामकाज के सिलसिले में रेल के जरिये आते-जाते हैं। लंबे समय से ये यात्री पहले की तरह सामान्य गाड़ियां चलने का इंतजार कर रहे हैं ताकि कम किराये में आ-जा सकें।

बकौल सतपाल हाडा, उन्हाेंने इस संबंध में आरटीआई लगाकर सामान्य ट्रेनों के परिचालन के संबंध में जानकारी मांगी थी। अभी हाल ही में छह जुलाई को रेलवे के सहायक परिचालक प्रबंधक ने आरटीआई के तहत कुछ बिंदुओं पर जानकारी दी है। जानकारी में ये सामने आया कि यह नीतिगत विषय है। विशेष ट्रेनों की जगह अभी सामान्य यात्री सेवाएं चलाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। हाडा ने कहा कि इस जानकारी से दैनिक यात्रियों को काफी निराशा हुई है, क्योंकि काफी समय से सामान्य सेवाएं चालू होने का इंतजार किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News