यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 2 दिन इस जिले में बस सेवा रहेंगी प्रभावित
- पलवल में 20 नंवबर में झलकारी बाई जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में डिपो से जाएंगी 50 बस
- बस कम होने के कारण यात्रियों को हो सकती है परेशानी
;
Mahendragarh : अगर आप अगले दो दिन में हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। जिले में दो दिन तक बसों को कमी के चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। जिले से 50 बस पलवल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भेजी जाएंगी।
बता दें कि 20 नवंबर को पलवल में झलकारी बाई जयंती पर प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में प्रदेशभर के डिपों की बसों की कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई हैं। नारनौल डिपों से भी 134 में से 50 बसें पलवल में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना होगी। ऐसे में जिले में केवल 84 बसें ही रह जाएंगी। ऐसे में कम बसों होने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। विशेषकर ग्रामीणों पर रूटों पर यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। शनिवार को नारनौल डिपों से 11 से 12 बजे के बीच 50 बसें पलवल के लिए रवाना होगी। इन बसों को चार बजे तक पलवल पहुंचना होगा तथा पलवल में बसों को यात्री ठहराव होगा। 20 नवंबर को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रोडवेज की बसें पलवल से नारनौल के लिए रवाना होगी। 21 नवंबर से रोडवेज बसों को सुचारू रूप से संचालन शुरू होगा।
यह भी पढ़ें - sirsa : नौकरी का झांसा देकर युवक को लगाई लाखों की चपत