2500 रुपये में बिक गया पटवारी का ईमान, विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेता पकड़ा

आरोपी पटवारी गुरदास सिंह कुछ समय पहले ही गुहला तहसील से रिटायर हो चुका था और अब डीसी रेट पर कार्य कर रहा था।;

Update: 2022-10-15 16:39 GMT

गुहला-चीका ( कैथल )

जमीन की गिरदावरी व 30 साल की चैन की नकल देने की एवज में रिश्वत मांगने वाले पटवारी को आज स्टेट विजिलेंस कुरुक्षेत्र की टीम ने रिश्वत की राशी सहित दबोच लिया। विजिलेंस की टीम ने पटवारी के हाथ धुलवाए तो वे लाल हो गए। जिसके विजिलेंस की टीम पटवारी को अपने साथ कैथल ले गई। खरकां निवासी सतविंद्र सिंह ने स्टेट विजिलेंस कुरुक्षेत्र के कार्यालय में शिकायत दे बताया था कि वह बैंक से लोन लेना चाहता है। लोन लेने के लिए उसे अपनी जमीन की गिरदावरी व 30 साल की चैन की नकल लेने के लिए जब पटवारी गुरदास सिंह के कार्यालय में गया तो वह रिश्वत की मांग करने लगा।

सतविंद्र सिंह की शिकायत पर इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह की नेतृत्व में टीम का गठन कर सतविंद्र सिंह को रंग लगे 2500 के नोट देकर पटवारी के पास भेजा गया। सतविंद्र सिंह जैसे ही रंग लगे नोट पटवारी गुरदास को दिए तो उसी समय विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रिश्वत की राशी सहित दबोच लिया। विजिलेंस की टीम ने आरोपी पटवारी गुरदास सिंह के हाथ धुलवाए तो वे लाल हो गए। गौरतलब है कि पटवारी गुरदास सिंह कुछ समय पहले ही गुहला तहसील से रिटायर हो चुका था और अब डीसी रेट पर कार्य कर रहा था। आरोपी पटवारी के पास गांव खरकां के अलावा पीडल, अरनौली व रता खेड़ा का चार्ज भी बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News