गिरदावरी करने की एवज में रिश्वत मांगने पर फंसा पटवारी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

किसान ने बताया कि पटवारी उससे गिरदावरी करने के लिए पांच हजार रुपये ले चुका है, लेकिन उसकी फसलो का मुआवजा नहीं मिला है। किसान ने सीएम विंडो पर शिकायत देकर कार्रवाई की भी मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो किसान ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।;

Update: 2022-06-14 16:24 GMT

गन्नौर  ( सोनीपत ) 

सोनीपत के दुभेटा गांव में फसलों की गिरदावरी करने की एवज में पटवारी ने एक किसान से रिश्वत की मांग की। किसान ने बताया कि पटवारी उससे गिरदावरी करने के लिए पांच हजार रुपये ले चुका है, लेकिन उसकी फसलो का मुआवजा नहीं मिला है। किसान ने सीएम विंडो पर शिकायत देकर कार्रवाई की भी मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो किसान ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने मामला की सुनवाई करते हुए पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। आदेश पर पुलिस ने पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शिकायत में बजाना गांव निवासी प्रदीप ने बताया कि उसने दुभेटा गांव में ठेके पर जमीन ले रखी है, जिसमें उसने धान व गेंहू की फसल लगाई थी, जो बारिश के कारण बर्बाद हो गई। जिसके बाद पटवारी दलबीर ने गिरदावरी करने के लिए मौका का निरीक्षण किया था। किसान का आरोप है कि पटवारी ने उसकी खराब फसल की गिरदावरी करने की एवज में पहले 5 हजार रूपये नकद लिए। किसान ने बताया कि पैसे लेने के बाद भी पटवारी ने उसकी खराब फसलों की गिरदावरी नही की। पीड़ित किसान ने सीएम विंडो पर शिकायत मुख्यमंत्री से पटवारी के खिलाफ कारवाई करने व उसकी फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाना गन्नौर पुलिस ने पटवारी दलबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News