निरीक्षण के समय खेतों का रिकार्ड साथ न रखने पर पटवारी सस्पेंड, डीसी बोले- हम यहां तमाशा करने आए हैं क्या
जींद के गांव पौली में उपायुक्त नरेश कुमार पिछले दिनों हुई बरसात से खेतों में हुए जलभराव का मुआयना करने पहुंचे थे, जब खेतों की जमाबंदी मांगी तो पटवारी जमाबंदी नहीं लिए हुए थे तो डीसी ने पटवारी को तुरंत सस्पेंड कर दिया।;
हरिभूमि न्यूज. जुलाना ( जींद )
जींद के गांव पौली में उपायुक्त नरेश कुमार के दौरे के दोरान पटवारी को रिकार्ड साथ न रखना भारी पड़ा। उपायुक्त ने पटवारी सुभाष को सस्पेंड कर दिया। क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बरसात से खेतों में हुए जलभराव का मुआयना करने के लिए जींद के उपायुक्त नरेश नरवाल पहुंचे। उपायुक्त ने पौली, हथवाला, देवरड़ अकालगढ़ आदि गांवों का दौरा किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को पानी निकासी के लिए बिजली की व्यवस्था और निकासी को 30 सितंबर तक करने के निर्देश दिए। पौली गांव में ग्रामीणों ने डीसी से पानी की जल्द से जल्द निकासी की गुहार लगाई। डीसी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि चाहे अलग से ड्रैन खोद कर पानी निकालना पड़ेगा तो भी जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाई जाएगा।
पौली गांव के पास खेतों में पहुंचे उपायुक्त नरेश नरवाल ने जब पटवारी से खेतों की जमाबंदी मांगी तो पटवारी मौके पर जमाबंदी नहीं लिए हुए थे तो उपायुक्त पटवारी पर लाल हो गए और जमकर लताड़ा। उपायुक्त ने कहा कि आपको यह नहीं पता कि मौके पर जमाबंदी, गिरदावरी और खसरा होना चाहिए। आपको पता था कि डीसी आ रहे हैं तो रिकार्ड क्यों नहीं लाए। हम क्या यहां तमाशा करने आए हैं। उपायुक्त ने तहसीलदार को भी कहा कि आपको मौके पर पहले पहुंचकर सभी दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए थी। उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया और रिकार्ड दूसरे को देने के आदेश दिए। वहीं उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द पानी निकासी करें। पाइप लगाने हैं तो लगाएं जो भी समाधान हो पानी हर हालत में 30 सितंबर तक निकासी होनी चाहिए।